Meta

फोटो: Latestly

फेसबुक पैरेंट मेटा ने ताजा छंटनी में बनाई हजारों नौकरियों में कटौती करने की योजना

फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक, छंटनी के नए दौर की योजना बना रहे हैं और इस सप्ताह जैसे ही हजारों कर्मचारियों की छंटनी करेंगे। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी एक अधिक कुशल संगठन बनने के प्रयास में, नवंबर में 13% की कटौती के साथ-साथ अधिक नौकरियों को समाप्त कर रही है। मेटा ने अपने पहले दौर में पहली बड़ी छँटनी के रूप में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। 

मंगल, 07 मार्च 2023 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: meta, Plans, thousands more layoffs

Courtesy: The Economic Times

Russia and meta

फ़ोटो: Lokmat.com

फेसबुक की "META" को रूस ने घोषित किया आतंकी संगठन

सोशल मीडिया प्लेटफार्म "फेसबुक" की पेरेंट कंपनी META को अब रूस में आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है की रूस पहले से ही फेसबुक पर भेदभाव वाले रवैए का आरोप लगा रहा था और अब उसे आतंकवादी और चरमपंथी संगठनों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। हालांकि अभी तक मेटा की ओर से रूस के इस फैसले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वहीं, मार्च 2022 में रूस ने फेसबुक को ब्लॉक कर दिया था।

बुध, 12 अक्टूबर 2022 - 10:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Facebook, meta, Russia, terrorist

Courtesy: Aajtak

Whatsapp

फ़ोटो: Whatsapp

Whatsapp ने 19 लाख से अधिक भारतीय खातों पर लगाया बैन

Whatsapp ने 19 लाख से अधिक भारतीय खातों पर बैन लगा दिया। मैसेजिंग ऐप ने कार्रवाई यूजर्स से मिली शिकायतों के आधार पर की। Meta के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि उसने नए आईटी रूल्स, 2021 के तहत इन वॉट्सऐप अकाउंट पर बैन लगाया है। कंपनी का कहना है कि हमारे यूजर्स को हमारे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए सालों से हमने लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में निवेश… read-more

शनि, 02 जुलाई 2022 - 05:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: व्हाट्सएप, account, Ban, meta

Courtesy: Jagran

Meta To Expand Facebook Protect Program To India

फोटो: PCMAG

मेटा भारत में करेगा फेसबुक प्रोटेक्ट प्रोग्राम का विस्तार

मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने दिसंबर दो को कहा कि वह पत्रकारों और सरकारी अधिकारियों जैसे उपयोगकर्ताओं के लिए अपने फेसबुक प्रोटेक्ट सुरक्षा कार्यक्रम का विस्तार कर रही है, जिन्हें दुर्भावनापूर्ण हैकर्स द्वारा अत्यधिक लक्षित किए जाने की संभावना है। कार्यक्रम, जिसका पहली बार 2018 में अमेरिका में परीक्षण किया गया था और यूएस 2020 के चुनावों के दौरान विस्तारित किया गया था, अब वर्ष के अंत तक - भारत सहित - लगभग 50 देशों में शुरू किया जा रहा है।

शुक्र, 03 दिसम्बर 2021 - 11:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: meta, expand facebook protect program, India

Courtesy: Samachar Nama

Meta

फोटोः Samachar4media

फेसबुक के नए नाम मेटा के साथ जल्द ही वर्चुअल दुनिया की होगी शुरुआत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का नाम बदलकर मेटा रख दिया गया है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने इस बात की जानकारी दी है। यह कंपनी मेटावर्स के जरिए एक वर्चुअल दुनिया बनाना चाहती है जहां ट्रांसफर और कम्युनिकेशन के लिए विभिन्न प्रकार के टूल्स का उपयोग किया जाएगा। कंपनी ने अपने नए सिरे से ब्रांडिंग एवं नए पहचान के लिए यह कदम उठाया है। इसके तहत कई एप और तकनीकों को इस नए ब्रांड में लाया जाएगा।

शनि, 30 अक्टूबर 2021 - 06:35 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Facebook, meta, rebrand, unique identity, technology news

Courtesy: newsnationtv