Chain Snatcher

फोटो: India Today

चेन स्नेचर आरोपी निकला फाइव स्टार होटल का शेफ

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने पांच सितारा होटल के शेफ को चैन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल, 35 वर्षीय हरीश उर्फ मोनू मेट्रो स्टेशन पर सुबह शाम अधिक पैसों की भूख के चलते कामकाजी महिलाओं से लूटपाट करता था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कारतूस और देशी पिस्तौल सहित चोरी के पांच मोबाइल तथा चार सोने की चेन को बरामद किया है।

गुरु, 23 सितंबर 2021 - 09:10 AM / by मेघा गुप्ता

Tags: chain snatcher, metro station, Delhi Crime, Delhi Police

Courtesy: NDTV

Navi Mumbai Metro

फोटो: Mid Day

नवी मुंबई में साल के अंत तक चल सकती है मेट्रो, शुरू हुआ ट्रायल

भारतीय रेलवे के रिसर्च डिजायन और स्टेण्डर्ड ऑर्गनाइजेशन द्वारा अगस्त 28 से नवी मुंबई में 5.14 किलोमीटर की दूरी पर मेट्रो के ट्रायल की शुरुआत कर दी गई है। पेंढ़ार और सेंट्रल पार्क स्टेशन के बीच होने वाले ट्रायल के जरिए सुरक्षा और क्वालिटी की जांच की जा रही है। सिटी एंड इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का ट्रायल खत्म होते ही इसे जनता के लिए खोला जाएगा। इस साल के अंत तक इसके शुरू होने की संभावना है।

शनि, 28 अगस्त 2021 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: Indian Railways, mumbai metro, metro station

Courtesy: ABP News

PM Modi in tamilnadu

फ़ोटो: Getty images

तमिलनाडु की जनता को पीएम मोदी ने किया संबोधित, विकास परियोजनाओं की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 14 के दिन तमिलनाडु की जनता को संबोधित किया व सरकारी विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी। पीएम ने तमिलनाडु के सीएम के. पलानीस्वामी और डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम के साथ मंच भी साझा किया। तमिलनाडु की संस्कृति की बात करते हुए पीएम ने कहा कि संस्कृति की रक्षा करना और इसका उत्सव मनाना उनके लिए गर्व की बात है। वहीं, चेन्नई में विकास परियोजनाओं में 3770 करोड़ की लागत से पूरे हुए मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का पीएम ने… read-more

सोम, 15 फ़रवरी 2021 - 09:44 AM / by आकाश तिवारी

Tags: PM Modi, metro station, Chennai, Tamilnadu

Courtesy: Aajtak

Metro

फोटो: Times Now

अनलॉक 4 में शुरू हो सकता है मेट्रो का परिचालन, स्कूल और सिनेमा हॉल को खोलने की अभी नहीं मिली मंज़ूरी

अनलॉक 4 के दिशानिर्देश अनुसार इसी हफ्ते होने वाली है कुछ नई सेवाएं शुरू। ग्रहमंत्रालय सितम्बर 1 से मेट्रो सेवा वापिस शुरू करने पर विचार कर रही है। कोरोना के कारण देशभर में अर्थव्यवस्था बहुत कमज़ोर हो गई है। चरणबंध तरीके से खोलने की वजह से इस बार मेट्रो के परिचालन की अनुमति मिलने की संभावनायें हैं। इस अनुमति से अर्थवयवस्था में थोड़ी राहत मिलेगी और रोज़ आने जाने वाले यात्रियों को भी आसानी होगी। हालांकि अभी स्कूल,सिनेमा हॉल और बार खुलने की… read-more

मंगल, 25 अगस्त 2020 - 12:30 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: metro station, Metro, unlock 4, Coronavirus

Courtesy: Jagran

दिल्ली मेट्रो

फोटोः लाइवमिंट

चलने के लिए पूरी तरह तैयार है दिल्ली मेट्रो, केंद्र सरकार की अनुमति मिलते ही शुरू होगा संचालन

दिल्ली सरकार के द्वारा केंद्र सरकार को मेट्रो खोलने के लिए भेजे गए प्रस्ताव में कुछ नियम के साथ सितम्बर के पहले हफ्ते में मेट्रो चालू हो सकती है। अनुज दयाल, डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation Limited) कार्यकारी के अधिकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो और ट्रेन स्टशनो पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सारे इंतज़ाम हो चुके है। शुरुआत में जारी किये गाइडलाइन के साथ केवल 50% लोगों ही यात्रा कर पाएंगे। 

शनि, 22 अगस्त 2020 - 12:47 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Delhi, Delhi-NCR, metro station

Courtesy: JAGRAN