Mexico

फोटो: Latestly

ओक्साका में यात्री बस के खड्ड में गिरने से एक बच्चे सहित 29 लोगों की मौत: मेक्सिको

मेक्सिको के ओक्साका राज्य में जुलाई 5 को एक यात्री बस के गड्ढे में गिर जाने से 27 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में कम से कम 17 अन्य घायल हो गए। ओक्साका के आंतरिक सचिव जेसुएस रोमेरो ने कहा, दुर्घटना राज्य के मिक्सटेका क्षेत्र में हुई और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि बस चालक ने थकावट के कारण वाहन पर नियंत्रण खो दिया था और बस 25 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

गुरु, 06 जुलाई 2023 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Mexico, oaxaca, passenger bus, falls into ravine, people killed

Courtesy: Aajtak News

Deepak Boxer

फोटो: News 18

दिल्ली पुलिस ने किया वांछित गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको में गिरफ्तार किया गया है। देश के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को पकड़ने के लिए यह सर्च ऑपरेशन फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) की मदद से चलाया गया था। गौरतलब है कि हरियाणा के गन्नौर के रहने वाले दीपक मुक्केबाज के सिर पर भी 3 लाख रुपये का इनाम था। अब बॉक्सर को दिल्ली पुलिस दो दिन में भारत लाएगी।

बुध, 05 अप्रैल 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: delhi Poloce, gangster deepak boxer, arrested, FBI, Mexico

Courtesy: ABP Live

Mexico open fire

फ़ोटो: Daily Mexico

मैक्सिको: बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सिटी मेयर समेत 18 की मौत

मैक्सिको के दक्षिण पश्चिम मेक्सिको के सैन मिगुएल तोतोलापन में सिटी हॉल और एक घर में अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है, जिसमें सिटी मेयर समेत 18 लोगों की मौत हो गई। राज्य अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने पुष्टि करते हुए बताया कि, घटना में मेयर कॉनराडो मेंडोज़ा, उनके पिता और पूर्व मेयर जुआन मेंडोजा और शहर के अन्य पुलिस अधिकारी ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं, अब क्रिमिनल ग्रुप लॉस टकीलेरोस ने इस घटना की जिम्मेदारी ले ली है।

गुरु, 06 अक्टूबर 2022 - 08:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Mexico, open firing, city Mayor, KILLED

Courtesy: Indiatv

Earthquake

फोटो: India TV News

मेक्सिको शहर में आया 7.6 तीव्रता का भूकंप, 1 की मौत

मेक्सिको शहर के मध्य प्रशांत तट पर सितंबर 18 को 7.6 तीव्रता का भीषण भूकंप आया। भूकंप के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय समय के मुताबिक भूकंप के झटके दोपहर 1.5 मिनट पर महसूस किये गए। भूकंप का केंद्र एक्विला से 37 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में कोलिमा और भूकंप की गहराई 15.1 किलोमीटर मिचोआकन राज्यों की सीमा के पास मापी गई। मेक्सिको सिटी की मेयर ने बताया, भूकंप के बाद राजधानी में किसी खास… read-more

मंगल, 20 सितंबर 2022 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Mexico, Earthquake, Magnitude, Death

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Mexico Road Accident

फोटो: BBC

मेक्सिको में भीषण सड़क हादसा, 53 लोगों की मौत

मेक्सिको में दिसंबर 10 को देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 53 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर की लापरवाही से मालवाहक ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर चल रहे लोगों को रौंदता हुआ डिवाइडर से जा टकराया। कई विदेशी भी इस हादसे का शिकार हुए हैं। फिलहाल मेक्सिको पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

शुक्र, 10 दिसम्बर 2021 - 02:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Mexico, Road accident, Death

Courtesy: Amar Ujala News

Earthquake

फोटो: Red Bull

मेक्सिको में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके

मेक्सिको में सितंबर आठ की सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सीस्मोलॉजिकल सर्विस के मुताबिक यह भूकंप 7.1 की तीव्रता से आया था। भूकंप का केंद्र ग्युरेरो राज्य के अकापुल्को के समुद्र तट रिज़ॉर्ट से 14 किलोमीटर दूर था। भूकंप में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि भूकंप से पहले हिडाल्गो राज्य के तुला शहर में आई बाढ़ से 17 मरीजों की मौत हो गई। 

बुध, 08 सितंबर 2021 - 10:20 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Earthquake, Mexico, World, environment

Courtesy: Aaj Tak News

Dog waiting his owner for last three weeks

फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh

इंसान और जानवर का ऐसा प्रेम देखकर पसीज जाएगा आपका दिल

मैक्सिको में एक कुत्ता अपने मालिक का तीन हफ्तों से खदान के बाहर इंतज़ार कर रहा है। दरअसल इस कुत्ते के मालिक की इस जगह पर हुए विस्फोट में मौत हो चुकी है। लेकिन कुत्ते को अभी भी अपने मालिक के वापस लौटने का इंतजार है। इस कुत्ते को 53 साल के गोंजालो क्रूज ने गोद लिया था। दोनों हर दिन एक साथ ही खदान तक आते थे। लोगों का कहना है कि यहां बैठकर ये अपना दुख जाहिर करता है।

रवि, 27 जून 2021 - 07:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: Mexico, dog, Pets, mine

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Sinkhole in Mexico

फोटो: Times Now

मेक्सिको: रोजाना दर्जनों मीटर तक फैल रहा है एक विशाल सिंकहोल

मेक्सिको के पुएब्ला राज्य के सांता मारिया जाकाटेपेक में एक विशाल सिंकहोल रोज़ाना दर्जनों मीटर तक फैल रहा है। अब ये सिंकहोल लोगों के घरों के करीब आ गया है, जिससे लोगों के बेघर होने की संभावना है। इस सिंकहोल के बनने की वजह जानने के लिए तमाम वैज्ञानिक और अधिकारी लगे हैं। ऐसे में पुएब्ला राज्य के गवर्नर का कहना है कि जब प्रकृति चाहेगी तभी ये सिंकहोल रुकेगा। हालांकि सिंकहोल से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा।

बुध, 09 जून 2021 - 05:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Sinkhole, Mexico, World, environment

Courtesy: Zee News

corona vaccine

फोटो: Kaspersky.com

मेक्सिको में सनोफी और वॉलवैक्स वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण होंगे शुरू

मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्शल एब्रार्ड के अनुसार फ्रांस में निर्मित कोरोना की वैक्सीन सनोफी और चीन की वैक्सीन वॉलवैक्स के तीसरे चरण के परीक्षण जल्द ही शुरू किए जाएंगे। मेक्सिको की अपनी कोरोना वैक्सीन 'पैट्रिया' के दूसरे चरण के परीक्षण भी जल्द ही शुरू होंगे। इस वैक्सीन को माउंट सिनाई के आईकन स्कूल ऑफ मेडिसिन और ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय द्वारा बनाया गया है। मेक्सिको को अब तक लगभग 3.35 करोड़ वैक्सीन की डोज प्राप्त हो चुकी है।

मंगल, 25 मई 2021 - 04:02 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Mexico, Corona Virus Vaccine, Vaccine Trials, Vaccination

Courtesy: Dainik Bhaskar

Mexico Police

फोटो: The Straits Times

सेंट्रल मैक्सिको में पुलिस काफिले पर हुए हमले में 13 लोगों की मौत

सेंट्रल मैक्सिको में पुलिस काफिले पर बड़ा हमला होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2019 के बाद पुलिसकर्मियों पर हुआ अबतक का सबसे बड़ा हमला है। मामला मार्च 18 का है जब सेंट्रल मैक्सिको से गुजर रही पुलिस के काफिले पर पहले से घात लगाकर बैठे एक ड्रग गैंग ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमे कुल 13 लोगो की मौत हो गयी। मरने वालों में 8 स्टेट पुलिस ऑफिसर और 5 प्रॉसिक्यूशन इंवेस्टिगेटर्स थे।

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 04:21 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Mexico, gunmen, Firing, Police

Courtesy: Live Hindustan