फोटो: TOI
2022 MG ZS EV फेसलिफ्ट भारत में जल्द होगी लॉन्च
2022 MG ZS EV फेसलिफ्ट को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। MG ZS EV को प्रमुख कॉस्मेटिक ओवरहाल, नई फीचर्स और एक बड़ा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। फेसलिफ़्टेड मॉडल में 51kWh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो प्रति चार्ज पर 480 किमी तक की रेंज पेश कर सकती है। नई ईवी में ADAS फीचर और 360 डिग्री कैमरे की सुविधा दी जा सकती है। एस्टर की तरह ही इसमें कैमरा और रडार सेटअप दिया जा सकता है।
Tags: MG, ZS EV, Facelift, Launch, ADAS
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Autocar India
MG मोटर इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग की शुरू
MG मोटर इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार है जो 2023 में भारत में बिक्री शुरू हो जाएगी। E230 इलेक्ट्रिक कार में लगभग 20kWh से 25kWh की बैटरी पैक दी जा सकती है, जो 150 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। अनुमान है कि आगामी कार को 10 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Tags: MG, Motor, Electric Car, testing, Driving, range
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Clean Technia
एमजी जल्द ला सकती है छोटी इलेक्ट्रिक कार, दमदार फीचर्स से होगी लैस
एमजी मोटर इंडिया जल्द ही एक छोटी इलेक्ट्रिक कार MG E230 ला सकती है, जिसमें सिर्फ दो दरवाजे होंगे। एमजी ई230 को ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक वीइकल प्लैटफॉर्म पर डिलेवप किया जाएगा। एमजी की इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में 20kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जिससे सिंगल चार्ज पर करीब 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। एमजी की इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
Tags: Automobile, electric, EV, MG
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Jansatta
एमजी ला रही अपनी 480 Km तक रेंज के साथ नई ZS EV का फेसलिफ्ट
MG ZS EV के 2022 में अपडेटेड फ्रंट डिजाइन,360-डिग्री कैमरा, नए अलॉय व्हील डिजाइन, नए बंपर और नए टेललाइट डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है। सोर्स के मुताबिक इसमें अब 51kWH की यूनिट दी जा सकती है जो फुल चार्ज में 480 किमी की रेंज देगी। इसके अलावा फेसलिफ्ट ZS EV में अपडेटेड फ्रंट और रिअर बंपर, नए अलॉय व्हील्स देखने को मिलेगी। एमजी जेडएस फेसलिफ्ट में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, चार्जिंग पोर्ट्स, समेत अन्य खूबियां हैं।
Tags: Automobile, Electric Car, MG, Facelift version
Courtesy: Hindustan Live
फोटो: CarDekho
एमजी हेक्टर शाइन के नए वेरिएंट को भारत में किया गया लॉन्च
एमजी हेक्टर वेरिएंट को भारत में 14.51 लाख रुआपीए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। इसे डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के विक्लप के साथ उपलब्ध कराया गया है। एमजी हेक्टर शाइन में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। फिलहाल इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है, इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू किए जाने की संभावना है।
Tags: MG Hector Shine, MG, new launch, Automobile
Courtesy: Drivespark