फोटो: Outlook India
कोहली को माइकल वॉन ने विराट कोहली को 10 साल पहले की तरह खेलने की दी सलाह
पूर्व भारतीय कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली खराब फॉर्म से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इसी बीच इंग्लैड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट को वो जोश दिखाने की सलाह दी है जो वो 10 वर्षों पूर्व अपने खेल में दिखाते थे। बता दें कि लंबे समय से विराट फॉर्म से बाहर हैं। बीते तीन वर्षों में विराट के बल्ले से कोई सेंचुरी नहीं आई है। आईपीएल में भी विराट का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।
Tags: Virat Kohli, michael vaughan, IPL
Courtesy: ABP Live
फोटो: Cricket Addictor
माइकल वॉन ने किया टीम इंडिया को ट्रोल, वसीम जाफर ने दिया शानदार अंदाज़ ने जवाब
साउथ अफ्रीका से 2-1 से हार झेलने के बाद टीम इंडिया को ट्रोल किया जा रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर को टैग करते हुए… read-more
Tags: TEAM INDIA, wasim jaffer, michael vaughan, Twitter
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Cricket Addictor
अश्विन के टीम में लौटने के बाद सीरीज में वापसी कर सकता है भारत
लीड्स टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद भारत दबाव काफी बढ़ गया है। ऐसे में भारत को हमेशा ट्रोल करने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस बार टीम इंडिया को कुछ सुझाव दिए हैं। उनका मानना है कि अश्विन को अंतिम एकादश में आना होगा। उन्होंने कहा कि अश्विन टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में मजबूती दे सकते हैं। इसलिए अब भारतीय टीम में अश्विन की वापसी जरूरी है।
Tags: Ravi Ashwin, michael vaughan, England, India
Courtesy: Zee News hindi
फोटो: Hindustan Times
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच से पहले माइकल वॉन ने साधा टीम इंडिया पर निशाना
भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त 4 से नॉटिंघम में टेस्ट मैच शुरु होने वाला है। बीसीसीआई द्वारा शेयर की गयी फोटो को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एडिट कर ट्विटर पर शेयर किया है। फोटो को एडिट कर उन्होंने उसमें पेड़ पौधे लगा दिए है। उन्होंने लिखा कि टेस्ट सीरीज शुरु होने का इंतजार नहीं हो रहा, सीरीज मजेदार होगी। इस फोटो द्वारा वो कहना चाहते है कि भारतीय टीम अधिकतर ग्रीन टॉप पिच पर फंसती… read-more
Tags: England, India, michael vaughan, BCCI
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Zee News
माईकल वॉन द्वारा टीम इंडिया का मज़ाक उड़ाए जाने पर सपोर्ट में उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एंकर
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने WTC फाइनल का पहला दिन बारिश की वजह से खराब होने पर भारतीय टीम का मज़ाक उड़ाया। उन्होंने ट्वीट किया कि, 'मै देख रहा हूं कि मौसम ने भारत को बचा लिया है'। इसके बाद उन्हें ट्विटर पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट एंकर क्लॉय अमांडा बेली ने टीम इंडिया के सपोर्ट में कहा कि, ‘शर्मनाक, इंग्लैंड को कुछ भी नहीं बचा पाया'।
Tags: ICC WTC Final, michael vaughan, India, New Zealand
Courtesy: Zee News
फोटो: Hindustan Times
अगर भारत के होते विलियम्सन तो कहलाते दुनिया के महानतम खिलाड़ी : माइकल वॉन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक इंटरव्यू में कहा कि सोशल मीडिया पर ज्यादा लाइक पाने के लिए लोग विराट को महान बताते हैं, लेकिन असल में दुनिया के महानतम खिलाड़ी केन विलियम्सन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'अगर कोई विलियम्सन को महानतम कहेगा तो सोशल मीडिया पर उसकी फजीहत कर दी जाती है। इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनके कितने फॉलोअर है, वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।
Tags: Kane Williamson, Virat Kohli, michael vaughan, Cricket
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Michael Vaughan Instagram
माइकल वॉन ने हल जोतते हुए किसान का फोटो शेयर कर उड़ाया पिच क्यूरेटर का मज़ाक
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अपने ट्वीट्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खलेने गए टेस्ट मैच की पिच को लेकर भी वॉन ने एक पोस्ट किया जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में माइकल वॉन ने भारतीय किसान की हल जोतते हुए तस्वीर को डाला है। इसमें वॉन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि चौथे टेस्ट मैच के लिए पिच तैयार की जा रही है। बता दें कि अहमदबाद की पिच को लेकर कई खिलाड़ियों ने बयान दिए… read-more
Tags: michael vaughan, Indian Cricket, Indian Team, India vs England
Courtesy: Crictracker
फोटो: InsideSport
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताया कि उनका बेटा है विराट कोहली का फैन
टीम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बताया है कि, उनका बेटा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी का फैन है। उन्होंने कहा कि, ''मेरा छोटा बेटा एक नन्हा खिलाड़ी है, जैसे ही विराट कोहली आउट हो जाते हैं, जैसे मिडविकेट पर कैच हो गए तो वह उसके बाद तुरंत ही किसी और काम को करने लग जाता है।" विराट कोहली भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाडी हैं जिनकी बल्लेबाज़ी के विश्व में बहुत लोग दीवाने हैं।
Tags: michael vaughan, Virat Kohli, T20 Cricket, Indian Cricketer
Courtesy: JAGRAN NEWS