Emirates

फोटो: Mint

यूएई में अगस्त 7 के बाद मिलेगी एंट्री, एयरलाइंस किया ये फैसला

संयुक्त अरब अमीरात जाने की चाहत रखने वाले लोगों को अब अगस्त 7 तक इंतज़ार करना पड़ेगा। एयरलाइंस कंपनी एमिरेट्स ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से जाने वालों पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि बीते 14 दिनों में जिन्होंने इन देशों की यात्रा की है उनको भी यूएई में घुसने नहीं दिया जाएगा। इससे यूएई के नागरिकों, गोल्डन वीजा धारकों और राजनयिक मिशन से जुड़े लोगों को राहत मिलेगी। भारत से यूएई की उड़ानें अप्रैल 22 से निलंबित है।

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 02:55 PM / by रितिका

Tags: UAE, middle east uae, UNITED ARAB EMIRATES, Emirates Airline

Courtesy: Navbharat Times

Extends Flights

फोटो: charis Journal

यूएई ने जून 30 तक जारी किया भारत से यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध

अरब राष्ट्र ने मई 30 को जारी एक बयान में कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच यात्री उड़ानें अब जून 30 तक निलंबित रहेंगी।  प्रतिबंध पहले जून 14 तक लागू रहने का प्रस्ताव था, लेकिन COVID-19 वायरस के प्रसार को ध्यान में रखते हुए, इसे बढ़ा दिया गया है। हालांकि, यात्रा प्रतिबंध "यूएई नागरिकों, यूएई गोल्डन वीजा धारकों और राजनयिक मिशनों के सदस्यों" पर लागू नहीं होगा।

सोम, 31 मई 2021 - 12:25 PM / by सपना सिन्हा

Tags: middle east uae, extends flights, India

Courtesy: Jagran News