फ़ोटो: You Tube
जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ भारतीय वायु सेना का मिग-21 सुपरसोनिक फाइटर जेट विमान
भारतीय वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल से जैसलमेर में मिग-21 के क्रैश होने की पुष्टि करते हुए बताया, दिसंबर 24 की शाम करीब 8.30 बजे वायुसेना का मिग-21 विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश होने के बाद मिग-21 में आग लग गई। इस क्रैश में जलने की वजह से विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई है। जैसलमेर के एसपी अजय सिंह ने कहा कि डेजर्ट नेशनल पार्क एरिया में यह लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
Tags: Indian Air force, Fighter Aircraft, jet crash, MiG-21 crash
Courtesy: NDTV India
फोटो: Free Press Journal
लीबिया में सैन्य परेड के दौरान क्रैश हुआ लड़ाकू विमान 'मिग-21'
लीबिया में आयोजित एक सैन्य परेड के दौरान एक लड़ाकू विमान ‘मिग-21’ अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया I विमान के क्रैश होने से पायलट जमाल इब्न आमेर की मौत हो गई I इस घटना के बाद लिबियाई वायुसेना के ‘मिग-21’ विमानों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे है I ये दुर्घटना लीबिया के दूसरे सबसे बड़े आबादी वाले शहर बेनगाजी स्थित बेनिन सैन्य अड्डे पर हुई I विमान क्रैश कैसे हुआ इसकी जांच अभी जारी है।
Tags: Libya, Libyan National Army, MiG-21, MiG-21 crash
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: First Post
पंजाब में फाइटर जेट क्रैश होने से हुई IAF के स्क्वाड्रन लीडर की मौत
पंजाब के मोगा जिले के लांगेना गांव में MiG-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायु सेना में एक स्क्वाड्रन लीडर, अभिनव चौधरी की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार जब यह दुर्घंट्ना हुई तब पायलट लुधियाना जिले में एक प्रशिक्षण अभ्यास पूरा करने के बाद वापस सूरतगढ़ के लिए उड़ान भर रहा था। इस बीच, वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Tags: MiG-21 crash, indian airforce, accident
Courtesy: Money Control