फोटो: Hindustan live
PLA डे के दिन भारत चीन के बीच शुरू हुई एक और हॉटलाइन
उत्तरी सिक्किम में कोंग्रा-ला और तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र के खाम्बा-डिजोंग में भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच हॉटलाइन शुरू की गई है। इससे दोनों सेनाओं के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच भरोसा और सद्भाव बढ़ाने में मदद मिलेगी। अगस्त 1 को पीएलए दिवस पर इस व्यवस्था की शुरूआत की गई। हॉटलाइन के जरिए दोनों पक्षों ने एक दूसरे को मैत्री और सद्भाव संदेश भी दिए।
Tags: indo china, INDIA CHINA BORDER ISSUE, LAC, Military Talks, India, China
Courtesy: News Nation
फोटो: Abp News
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर 12वें दौर की वार्ता
भारत और चीन के बीच जुलाई 31 को कोर-कमांडर स्तर के 12वें दौर की वार्ता हो रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस बातचीत का आयोजन लद्दाख में चीन की तरफ स्थित माल्डो में किया गया है। भारतीय पक्ष का नेतृत्व लेह स्थित 14वें कोर के लेफ्टिनेंट जनरल पी.जी.के. मेनन कर रहे हैं। अभी तक दोनों पक्षों के बीच 11 दौर की सैन्य वार्ता हुई है।
Tags: indo china, delegation, Diplomatic talks, Military Talks, China, India
Courtesy: Jagran News