Solar Heated Military Tent

फोटो: Sonam Wangchuk Twitter

सेना के जवानों के लिए बनाया गया सोलर हीटेड मिलिट्री टेंट, -20° में भी बना रहेगा 15°तापमान

लद्दाख की गलवान वैली के समाजसेवी सोनम वांगचुक ने पहाड़ों पर तैनात रहने वाले सेना के जवानों के लिए ऐसा टेंट बनाया है, जो -20° में भी अंदर का तापमान 15° से 20° सेल्सियस बना रहेगा। इस टेंट में लगा हीटर सोलर एनर्जी को स्टोर कर उसे गर्म करेगा। इस टेंट का वजन 30 किलोग्राम से भी कम है और इस एक टेंट में 10 जवान रह सकते हैं। सोनम वांगचुक वही शख्स हैं जिनके ऊपर फिल्म थ्री इडियट्स में आमिर खान ने रैंचो (सोनम वांगचुक) की भूमिका निभाई थी। 

शनि, 20 फ़रवरी 2021 - 04:28 PM / by Shruti

Tags: Military Tent, Indian Army soldiers, Made in India, Galwan Valley

Courtesy: Bhaskar News