फोटो: Edules
बढ़ती गर्मी में बढ़ सकती है दूध की कीमत, मांग में हुई बढ़ोतरी
बढ़ती गर्मी के बीच अब दूध की कीमतों में भी इजाफा होने की संभावना है। भारत में थोक दूध की कीमत में सालाना 5.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि दूध की मांग बढ़ने पर लोगों को इसके लिए अधिक भुगतान करना पड़ सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि दूध की मांग मुख्य रूप से बढ़ती खपत और भीषण गर्मी के कारण हुई है। मवेशियों के चारे की कीमत ने भी बढ़ोतरी का असर हुआ है।
Tags: Milk, milk price hike, Price Hike, hot weather
Courtesy: AajTak News
फोटो: India Today
राजस्थान में सीएम गहलोत ने दिए दूध के बढ़े दाम वापस लेने के आदेश
राजस्थान में दूध, पेट्रोल और घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मार्च 22 को दूध के बढ़े दाम वापल लेने के निर्देश दिए है। राज्य सरकार लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण जनता को राहत देने के उद्देश्य से ये कदम उठाया है। बता दें कि मार्च 10 को सरस ने दूध और छाछ की कीमत दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ाई थी।
Tags: CM Ashok Gehlot, ASHOK GEHLOT, milk price hike, Price Hike
Courtesy: Zee News
फोटो: Asianet News Hindi
मदर डेयरी ने Delhi-NCR में बढ़ाए दूध के दाम, दो रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा
दिल्ली-एनसीआर में डेयरी कंपनी मदर डेयरी का दूध अब 2 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। दूध की ये बढ़ी हुई कीमतें मार्च 6 से लागू हो रही हैं। मदर डेयरी की तरफ से बताया गया कि किसान लागत, तेल की कीमत और पैकेजिंग मैटेरियल महंगा होने से लागत में हुई बढ़ोतरी से दूध का दाम बढ़ाया गया है। मदर डेयरी ने हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं।
Tags: Mother dairy, milk price hike, Milk Production
Courtesy: Jagran News
फोटो: Amazon
पराग कंपनी ने बढ़ाए दूध के दाम, दो रुपये का किया इजाफा
पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने दूध के दाम मार्च एक से दो रूपये प्रति लीटर बढ़ा दिए है। कंपनी ने कहा कि बढ़ती लागत के कारण गोवर्धन ब्रांड की कीमत बढ़ी है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि बिजली, पैकेजिंग, लाजिस्टिक और पशु- चारे की लागत बढ़ने के कारण दाम बढ़े है। अब गोवर्धन गोल्ड मिल्क की कीमत 48 रूपये से बढ़कर 50 रूपये और गोवर्धन फ्रेश की कीमत 46 रूपये से बढ़कर 48 रूपये हो गई है।… read-more
Tags: milk price hike, business, National news
Courtesy: Financial Express Hindi
फोटो: Telegraph India
अमूल दूध खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दाम
अमूल कंपनी ने अपने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर से बढ़ा दिए है। अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपये, अमूल ताजा की 24 रुपये, अमूल शक्ति 27 रुपये प्रति आधा लीटर मिलेगा। अमूल की कीमत एक जुलाई 2021 में बढ़ाई गई है। मात्र सात महीने 27 दिन में गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दो रुपये से दाम दोबारा बढ़ा दिए है। अमूल ने कहा कि कीमत में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है।
Tags: Amul, milk price hike, Milk
Courtesy: ABP Live
फोटो: TOI
2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ अमूल दूध
अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें जुलाई 1 से लागू कर दी जाएगी। गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी के मुताबिक उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण एक साल सात महीने बाद दूध की कीमतों में वृद्धि की गई है। बढ़ी हुई कीमतों वाले प्रोडक्ट्स में ताजा, सोना, शक्ति, टी-स्पेशल और गाय और भैंस का दूध शामिल है।
Tags: Amul India, milk price hike, Milk Production, cow milk
Courtesy: Ndtv Hindi News