फोटो: The Ecomonic Times
बीते पांच दिनों में दोगुने हुए प्याज के दाम
बीते पांच दिनों में प्याज की कीमत 20 रुपये तक बढ़ गई हैं। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार फरवरी एक की अपेक्षा जयपुर में प्याज की कीमत 25 रुपये से बढ़कर 45 रुपये पर पहुँच गयी है। मुंबई, दिल्ली, मुजफ्फरपुर के साथ देश में बहुत सी जगहों पर प्याज के दामों में एक रुपये से लेकर 20 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। वैसे रायगंज, इंफाल, श्रीनगर, नागपुर और कानपुर जैसी जगहों पर प्याज की कीमत एक से 10 रुपये तक कम हुई है।
Tags: onion rates, Ministry of Consumer, Website
Courtesy: Hindustan Samachar