You Tube

फोटो: Hindi Khabar

केंद्र ने 2 साल में लगाया 150 से अधिक 'भारत-विरोधी' साइटों, YouTube चैनलों पर प्रतिबंध

मई 2021 से सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) द्वारा 150 से अधिक वेबसाइटों और YouTube-आधारित समाचार चैनलों को "भारत-विरोधी" सामग्री बनाने के लिए हटा दिया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 69 ए के उल्लंघन पर वेबसाइटों और चैनलों को हटा दिया गया था, जो केंद्र को किसी भी सरकारी एजेंसी या मध्यस्थ को भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा के हित में सामग्री को ब्लॉक करने के लिए निर्देश जारी करने का अधिकार देता है।

सोम, 12 जून 2023 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Ministry of Information and Broadcasting, Centre, Banned, 150 youtube channels

Courtesy: ABP Live

Not Broadcast Content That Violates The Provisions Of The Cable Television

ABC News

सरकार ने चैनलों को दिया 'केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम' का पालन करने का निर्देश

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अप्रैल 23 को सभी निजी समाचार चैनलों के लिए केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम, 1995 की धारा 20 के प्रावधानों का पालन करने के लिए एक एडवाइज़री की है। केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम की धारा 20 की उप-धारा (3) के तहत निर्धारित कार्यक्रम कोड के अनुरूप नहीं पाए जाने वाले कार्यक्रम के प्रसारण / पुन: प्रसारण को केंद्र सरकार विनियमित या प्रतिबंधित कर सकती है।

रवि, 24 अप्रैल 2022 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Ministry of Information and Broadcasting, Advisory, private news channels

Courtesy: News Onair

Youtube Banned

फोटो: Mint

केंद्र सरकार ने देश विरोधी कंटेंट के कारण ब्लॉक किए 22 YouTube चैनल

आईटी रूल्स 2021 के तहत केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनल, तीन ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को ब्लॉक करने के निर्देश अप्रैल पांच को दिए है। इन सभी चैनलों और अकाउंट्स पर भारत की सुरक्षा, विदेश नीति, संवेदनशील जानकारी और फेक न्यूज चलाई जा रही थी। सरकार ने पहली बार यूट्यूब चैनल्स के खिलाफ ये कदम उठाया है। ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनल्स के पास कुल 260 करोड़ व्यूअरशिप थी। 

मंगल, 05 अप्रैल 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Youtube, Twitter, Ministry of Information and Broadcasting, Fake News

Courtesy: AajTak News

MIB Twitter

फोटो: NewsOnAIR

हैक होने के कुछ देर बाद ठीक हुआ सूचना प्रसारण मंत्रालय का अकाउंट

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय का ट्वीटर अकाउंट जनवरी 12 की सुबह हैक हो गया, जिसे बाद में ठीक कर लिया गया है। हैकर्स ने अकाउंट का नाम बदलकर उसे Elon Musk किया और प्रोफाइल फोटो बदलकर मछली की फोटो लगा दी थी। हैकर्स ने कुछ ट्वीट भी किए थे जिसे बाद में हटा लिया गया। इस संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि मंत्रालय का अकाउंट हैक हुआ था, जिसे ठीक कर लिया है।

बुध, 12 जनवरी 2022 - 03:01 PM / by रितिका

Tags: MIB, Ministry of Information and Broadcasting, Twitter, Twitter account hacked

Courtesy: AajTak News

Journalist welfare Scheme

फोटो: Uridmedia Group

केंद्र सरकार ने पत्रकार कल्याण योजना की समीक्षा के लिए कमेटी का किया गठन

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा 'पत्रकार कल्याण योजना'  के मौजूदा दिशा-निर्देशों की समीक्षा और उनमें उपयुक्त बदलावों की सिफारिशें के लिए एक समिति गठित की गई है।यह समिति पत्रकारों की सेफ्टी, हेल्थ और वर्किंग कंडीशन जैसे विषयों पर अपनी रिपोर्ट दो महीने के अंदर पेश करेगी। इसकेे लिए प्रसार भारती के अशोक कुमार टंडन की अध्यक्षता में एक दस-सदस्यीय समिति का गठन किया है। पत्रकार कल्याण योजना देश के पत्रकारों के हितों के संरक्षण का एक प्रयास है।

गुरु, 02 सितंबर 2021 - 07:55 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Ministry of Information and Broadcasting, Journalists, Committee, National

Courtesy: UNI

Shashi Tharoor

फोटो: Navbharat Times

भाजपा सांसद ने की थरूर को स्थायी समिति के चेयरमैन पद से हटाने की मांग

भारतीय जनता पार्टी द्वारा इंफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी की स्थायी समिति की बैठक का बहिष्कार करने के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस समिति के चेयरमैन शशि थरूर को हटाने की मांग करते हुए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जब तक वह पद से नहीं हटाए जाते, तब तक मैं समिती की बैठकों में शामिल नहीं होऊंगा। दरअसल,भाजपा सदस्यों का आरोप है कि शशि थरूर बैठक में अपना एजेंडा चलाने की कोशिश करते हैं।

बुध, 28 जुलाई 2021 - 06:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Dr Shashi Tharoor, BJP, Ministry of Information and Broadcasting, Nishikant dubey

Courtesy: Aajtak News

OTT Platforms-Central Government-Ministry of Information and Broadcasting

फोटोः 2SER

अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आएंगे ओटीटी और ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स

केंद्र सरकार ने एक गजट अधिसूचना जारी कर यह बताया है कि ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल एवं ऑनलाइन कंटेंट प्रोवाइडर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत लिया जायेगा। भारत में अभी ऑनलाइन डिजिटल कंटेंट के लिए कोई कानूनी संसथान नहीं है। ऐसे में डिजिटल कंटेंट पर कुछ नियमो की ज़रूरत देखते हुए यह फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा पहले ही इस मामले को लेकर उच्चन्यायालय में दलील दी गयी थी जिसके बाद अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दिए… read-more

गुरु, 12 नवंबर 2020 - 01:44 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Ott Platform, Ministry of Information and Broadcasting, Central Government, RamNath Kovind

Courtesy: ECONOMICTIMES