फोटो: Outlook India
आवंटित बिजली की आपूर्ति ग्राहकों को ना देने पर होगी कार्रवाई: केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने राज्यों द्वारा आवंटित बिजली का इस्तेमाल ग्राहकों की आपूर्ति के लिए ना करने पर कार्यवाही करने की बात कही है। केंद्र सरकार बिजली प्लांट से राज्यों को बिजली का आवंटन करती है। इस बिजली का इस्तेमाल कुछ राज्यों ने नागरिकों की आपूर्ति करने की जगह अन्य वाणिज्यिक फायदे के लिए किया है। सरकार ने सख्ती बरतते हुए राज्यों के दोषी पाए जाने पर अतिरिक्त बिजली के आवंटन को रद्द करते हुए कार्यवाही करने की बात कही गई है।
Tags: power crisis, Central Government, Central Electricity Authority, ministry of power
Courtesy: Jagran News
फोटोः Dainik Jagran
दिल्ली में नहीं है बिजली समस्या, ऊर्जा मंत्री ने किया दावा
ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कोयले की कमी पर कहा है कि दिल्ली में बिजली की कोई समस्या नहीं है एवं कोयले का भरपूर स्टॉक भी है। बिजली समस्या का प्रचार बेवजह किया गया है। उन्होंने कहा कि पावर की डिमांड बढ़ने के कारण कोयले का प्रोडक्शन भी बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली को आवश्यकता के अनुसार पावर की आपोरती करवाई जा रही है, और आगे भी इसे सुनिश्चित रखा जाएगा।
Tags: ministry of power, power crisis, coal shortage, delhi news
Courtesy: ndtv news