Amazon miniTV

फोटो: The Indian Express

Amazon ने अपने शापिंग ऐप पर लॉन्च किया वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

Amazon ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म miniTV को लॉन्च किया है, जिसका इस्तेमाल Amazon की शॉपिंग ऐप में ही कर सकते हैं। इसमें यूज़र्स  वेब सीरीज़ से लेकर कॉमेडी शो, फैशन वीडियो, कई टॉप YouTube क्रिएटर्स के कॉन्टेंट इत्यादि का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यह सर्विस अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए शुरु की गई है। हालांकि यह फ्री-ऑफ-कॉस्ट है, पर बीच-बीच में दर्शकों को कई विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे।

मंगल, 18 मई 2021 - 03:40 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Amazon, miniTV, online shopping, Youtube

Courtesy: Gadget 360