फोटो: India TV News
राष्ट्रमंडल खेल: मीराबाई चानू ने अपनी अजेयता का परिचय देते हुए जीता भारत के लिए स्वर्ण
मीराबाई चानू महिलाओं की 49 किलोग्राम भारोत्तोलन स्पर्धा के दौरान अजेय रहीं। उन्होंने जुलाई 29 को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। ओलंपिक पदक विजेता चानू ने कुल 201 किलो वजन उठाकर विरोधियों को पछाड़ दिया, जो खेलों में एक नया रिकॉर्ड है। मैरी रानिवोसोआ ने स्नैच में 76 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 96 किलोग्राम के साथ कुल 172 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता।
Tags: Commonwealth Games 2022, Mirabai Chanu, wins gold medal, Weightlifting
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: pratidin
मीराबाई चानू ने सिंगापुर में जीता गोल्ड मेडल, 2022 कामनवेल्थ गेम्स के लिए किया क्वालीफाई
टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता भारत की महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिंगापुर में आयोजित टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बता दें कि मीराबाई चानू ने पहली बार 55 किलो वर्ग में हिस्सा लिया और 191 किलोग्राम (मैच में 86 किलो और क्लीन एंड जर्क में 105 किलोग्राम) का वजन भी उठाया। टोक्यो… read-more
Tags: Mirabai Chanu, Gold Medal, Singapore Weightlifting International
Courtesy: Times Now Navbharat
फोटो: Mint
एमवे इंडिया की ब्रांड एंबेसडर बनीं मीराबाई चानू
एमवे इंडिया ने मीराबाई चानू को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है। चानू न्यूट्रीलाइट डेली, ओमेगा और ऑल प्लांट प्रोटीन जैसे उत्पाद श्रृंखलाओं पर केंद्रित कंपनी के अभियानों का नेतृत्व करेंगी। भारोत्तोलक चानू ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था। कंपनी ने इस पहल को महिला सशक्तिकरण का आदर्श उदाहरण बताया। मीराबाई चानू भी एमवे इंडिया के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है।
Tags: Mirabai Chanu, Amway, brand ambassador, Women Empowerment
Courtesy: NBT News
फोटो: East Mojo
भारत लौटते ही सिल्वर गर्ल मीराबाई पर इनामों की बौछार, मणिपुर पुलिस में बनीं ASP
टोक्यो ओलंपिक में 26 साल की मीराबाई चानू ने इतिहास रचते हुए वेटलिफ्टिंग की 49 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर जीता है। मीराबाई का स्वदेश वापसी पर शानदार तरीके से स्वागत किया गया,और अब उन पर इनामों की बारिश हो रही है। अब मीराबाई मणिपुर पुलिस में ASP (खेल) के पद पर कार्यरत रहेंगी। साथ ही राज्य सरकार उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम दिया, जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी उन्हें दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।
Tags: Tokyo Olympics, Mirabai Chanu, Manipur, MANIPUR CM
Courtesy: GKM News
फोटो: Republicworld
मीराबाई चानू की पिज्जा की ख्वाहिश पर Dominos ने किया लाइफटाइम फ्री पिज्जा देने का ऐलान
देश की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 खेलों के दूसरे दिन भारत को इस ओलंपिक में पहला मेडल दिलाया। चानू ने टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में पदक हासिल कर भारत को 21 साल बाद रजत पदक दिलाया। मीराबाई ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पिज्जा खाना चाहती हैं, क्योंकि उन्होंने लंबे समय से पिज्जा नहीं खाया है। इस बात पर डॉमिनोज ने चानू को उम्रभर फ्री में पिज्जा देने की घोषणा की है।
Tags: Weightlifting, Mirabai Chanu, Tokyo Olympics, India, DominosIndia
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Hindustan Times
ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने टाइगर श्रॉफ को किया प्रेरित, शेयर किया वीडियो
बॉलिवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ फिटनेस फ्रीक है। सोशल मीडिया पर जिम में एक्सरसाइज करते हुए उनके कई वीडियो वायरल है। उन्होंने ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू को धन्यवाद करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो हैवी वेटलिफ्टिंग करते दिख रहे है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 140 किलो और काउंटिंग जारी है। इतना मजबूत होने और अधिक… read-more
Tags: Mirabai Chanu, Tiger Shroff, Olympic, health and fitness
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: TOI
मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को दिलाया पहला मेडल
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अपना पहला मेडल प्राप्त कर लिया है। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। ओलंपिक में मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू देश की दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं। उन्होंने सिल्वर मेडल जीत विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। उनकी इस जीत पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर खुशी… read-more
Tags: Tokyo Olympics, Mirabai Chanu, National, sports
Courtesy: ABP News Hindi