फोटो: News18
मिर्जापुर सीजन 3 को लेकर गुड्डू भैया ने शेयर किया शानदार अपडेट
अमेजन प्राइम की मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर 3 को लेकर अली फजल उर्फ गुड्डू भैया ने फैंस के साथ बड़ा अपडेट शेयर किया है। अली फजल ने सीरीज की फोटो शेयर कर शानदार कैप्शन लिखा है। इस फोटो में ब्लैक हूडी में अली ने कैप्शन दिया "कमिंग सून"। इस फोटो को देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए है। फोटो में अन्य किरदारों के नाम भी लिखे हुए है।
Tags: Amazon Prime, Mirzapur 3, Mirzapur Series, Ali Fazal
Courtesy: ABP Live