MISC in child

फोटोः Navbharat Times

केरल में कोरोना के साथ MIS-C का भी खतरा

केरल में पिछले पांच महीने में 300 से ज्यादा बच्चे मल्टी-सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम-इन चिल्ड्रन (MIS-C) की चपेट में आए हैं। यह एक प्रकार का पोस्ट-कोविड कॉम्पलीकेशन है। इस संक्रमण के कारण चार बच्चों की मौत भी हो चुकी है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अगस्त 28 को कहा कि MIS-C का लक्षण दिखते ही इसका इलाज करने पर इसका निदान संभव है, अन्यथा इससे कोई बड़ी मुसीबत भी आ सकती है। 

रवि, 29 अगस्त 2021 - 07:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Kerala, mis-c, CM Pinarayi Vijayan, Covid-19

Courtesy: Hindustan News