Harnaaz Sandhu

फोटो: jantaserishta

हरनाज कौर संधू को एक करोड़ के हर्जाने के मामले पर कोर्ट ने दिया नोटिस

मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू चंडीगढ़ की एक अदालत ने नोटिस जारी किया है। मामला अभिनेत्री उपासना सिंह द्वारा फिल्म प्रमोशन विवाद से जुड़ा है। अदालत ने हरनाज कौर को जवाब दाखिल करने के लिए सितंबर सात की तारीख दी है। जानकारी के मुताबिक उपासना सिंह ने हरनाज के खिलाफ अगस्त चार को दीवानी मुकदमा दायर किया था। हरनाज पर उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है।

रवि, 07 अगस्त 2022 - 05:25 PM / by रितिका

Tags: Harnaaz Sandhu, Miss Universe, Chandigarh, Upasana Singh

Courtesy: news 18

Harnaaz Kaur Sandhu

फोटो: India Today

शाहरुख खान के साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू

इन दिनों मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू का नाम हर ज़बान पर है। हरनाज़ संधू ने कई पंजाबी फिल्में की हैं, लेकिन अब वो बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाना चाहती हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि अगर मुझे शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिलता है तो ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा हो जाएगा। वो जिस तरह से अपने किरदार में ढल जाते हैं वो काबिल-ए-तारीफ है। 

रवि, 26 दिसम्बर 2021 - 02:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Shah Rukh Khan, harnaaz Kaur Sandhu, Bollywood, Miss Universe

Courtesy: Amar Ujala

Miss Universe

फोटो: The Independent

भारत की हरनाज कौर संधू ने जीता मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब

इजराइल में दिसंबर 13 की सुबह आयोजित हुए 70वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को भारत की हरनाज कौर संधू ने जीत लिया है। हरनाज़ भारत के लिए यह खिताब जीतने वाली तीसरी सुंदरी हैं। हरनाज से पहले 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब जिता चुकी हैं। हरनाज चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और 2017 में मिस चंडीगढ़ खिताब भी जीत चुकी हैं।

सोम, 13 दिसम्बर 2021 - 10:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: Lara Dutta, harnaaz Kaur Sandhu, Miss Universe, Israel

Courtesy: Aaj Tak news

Miss Universe

फोटो: Rappler

यूएई में होगा मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन

मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन एंड यूगेन इवेंट ने इसकी घोषणा की है कि मिस यूनिवर्स यूएई कॉन्टेस्ट का आयोजन अब दुबई में भी होगा। इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन और चयन प्रक्रिया की शुरुआत भी अक्टूबर 7 से हो चुकी है। इस प्रतियोगिता में किसी भी देश के नागरिक, यूएई निवासी हिस्सा ले सकते है। प्रतियोगी की उम्र 18-20 वर्ष ही होनी चाहिए। इस प्रतियोगिता में सिर्फ 30 युवतियों का चयन होगा जो फाइनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 05:40 PM / by रितिका

Tags: Miss Universe, Beauty Pageant, Dubai

Courtesy: Navbharat Times

miss universe

फोटो: France24

मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने अपने नाम किया Miss Universe का खिताब

मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स-2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पेरू की जेनिक मैकेटा सेकेंड रनर-अप और भारत की एडलिन कास्टलिनो तीसरी रनर-अप रही। एंड्रिया मेजा चिहुआहुआ टूरिज्म की एंबेसडर हैं और वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम भी करती हैं। कोरोना के कारण इस बार प्रतियोगिता में देरी की वजह से पिछले साल की मिस यूनिवर्स साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टुंजी सबसे लंबे समय तक रहने वाली मिस यूनिवर्स बन गई हैं।

सोम, 17 मई 2021 - 02:15 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Miss Universe, Miss India, India, fashion

Courtesy: Jagran News