फ़ोटो: hindinews.in
हिजाब विरोध के प्रदर्शनकारियों पर सेना ने दागी मिसाइलें, ड्रोन से भी किया हमला: ईरान
ईरान में हिजाब के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में सरकार की क्रूरता लगातार देखने मिल रही है। पहले सरकार ने हदीस नाफाजी को गोली मरवा दी थी और अब सरकार ने प्रदर्शन को समर्थन देने वाले कुर्द प्रदर्शनकारियों पर हवाई हमला करते हुए मिसाइलें दागी हैं और ड्रोन से भी हमला किया है। जानकारी के अनुसार इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स ग्राउंड फोर्स ने कुर्दिस्तान में एक के बाद एक 73 बैलिस्टिक मिसाइल और दर्जनों आत्मघाती ड्रोन हमले किये हैं।
Tags: Iran, burqa hijab, Drone Attack, Missile
Courtesy: News18hindi
फोटो: Hindustan Times
भारतीय नौसेना की ताकत में होगा इजाफा, 35 नई ब्रह्मोस मिसाइलें होंगी शामिल
भारतीय नौसेना को अब कुल 35 ब्रह्मोस मिसाइलें मिलेंगी जिससे नौसेना अधिक घातक बनेगी। रक्षा मंत्रालय ने बीएपीएल के साथ 1700 करोड़ का करार किया है। ये करार दोनों के बीच सितंबर 22 को हुआ है। ये सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइलें दोहरी भूमिका क्षमता वाली है। भारतीय नौसेना को अब कुल 35 ब्रह्मोस मिसाइलें मिलेंगी जिससे नौसेना अधिक घातक बनेगी। रक्षा मंत्रालय ने बीएपीएल के साथ 1700 करोड़ का करार किया है। ये करार दोनों के बीच सितंबर 22 को हुआ है।
Tags: Navy, BrahMos Missile, Missile, Defence Ministry
Courtesy: ABP Live
फोटो: Chanakya Forum
डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण
डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। डीआरडीओ और भारतीय सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित इस मिसाइल का मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन से परीक्षण किया है। मिसाइलों ने सटीकता के साथ प्रहार किया और दो अलग-अलग रेंज में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदा। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी है।
Tags: DRDO, Army, Missile, ATGM
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Presswire18
चीन ने भारतीय सीमा से 50 किमी की दूरी पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को तैनात
चीन ने भारतीय सीमा से 50 किमी की दूरी पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को तैनात कर दिया है। नई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि अब से मिसाइल साइट पूरी तरह से एक्टिव है। जिस जगह ये मिसाइल तैनात है वह भूटान, भारत और चीन के ट्राइजंक्शन पर है। इस तस्वीर में संभावित लॉन्चर दिख रहा है जो एक मिलिट्री व्हीकल पर हो सकता है। इसके अलावा लॉन्च पैड और एक बेसबॉल कोर्ट के साथ अन्य इमारतें दिख रही हैं।
Tags: China, Indian Border, Missile, Launch Pad
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Euronews
रूस की मिसाइल ने यूक्रेन में रिहायशी इमारत पर किया हमला
यूक्रेन के काले सागर के तट पर बसे ओडेसा शहर में जून 30 को एक रूसी मिसाइल से आक्रमण किया गया। इस हमले में 14 लोग मारे गए है जबकि 30 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। हमले में नौ मंजिला इमारत ध्वस्त हुई है। हादसे के बाद कई लोग मलबे में दबे हैं जिन्हें बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। बता दें कि इस हमले की पुष्टि यूक्रेन के आपात मंत्रालय ने की है।
Tags: Missile, Russia, Attack, Ukraine
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Economic Times
इंटरमीडिएट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण
भारत ने सुरक्षा के क्षेत्र में छलांग लगाते हुए जून छह को इंटरमीडिएट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम आईलैंड से सफल परीक्षण किया है। मिसाइल अग्नि-4 का परीक्षण किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इसका परीक्षण शाम 7.30 बजे रुटीन ट्रेनिंग टेस्ट के जरिए एसएफसी के तत्वाधान में हुआ। मंत्रालय ने कहा कि इस लॉन्च से अग्नि मिसाइल के ऑपरेशनल पैरामीटर और मिसाइल सिस्टम की विश्वसनीयता पता चली है।
Tags: missile testing, missile launches, Missile, Defence Ministry
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Intresting Engeenering
अमेरिका ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण, रूस-चीन को देगा टक्कर
अमेरिका ने एक नई हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है। अमेरिका की यह नई मिसाइल ध्वनि की गति से पांच गुना तेज उड़ान भरने में सक्षम है। खास बात यह है कि अमेरिका ने यह मिसाइल परीक्षण ऐसे वक्त पर किया है, जब चीन और रूस इसे और उन्नत बना रहे हैं। यह जल, थल और हवा से परीक्षण किया जा सकेगा। अमेरिका की वायुसेना ने कहा कि उसने एक AGM-183A हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
Tags: Hypersonic, Missile, America, payload
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: DRDO
भारत ने किया हेलिना का सफल परीक्षण
भारत ने टैंक विध्वंसक मिसाइल ‘हेलिना’ का एक हेलीकॉप्टर के जरिए सफल परीक्षण अप्रैल 11 को किया है। इस सफल परीक्षण की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डीआरडीओ, भारतीय थलसेना और भारतीय वायुसेना के वैज्ञानिकों ने इस परीक्षण को राजस्थान के पोखरण में किया, जिसमें मिसाइल को सफलतापूर्वक दागा गया। ये मिसाइल थर्ड जेनरेशन की फायर एंड फॉरगेट क्लास की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है।
Tags: Pokharan, Missile, Rajnath Singh, Defence Ministry
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: PBS
उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधित हथियार इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
उत्तर कोरिया ने वर्ष 2017 के बाद पहली बार इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। जापानी अधिकारियों के अनुसार इस मिसाइल की मारक क्षमता 1,100 किलोमीटर है, जो उत्तर कोरिया से अमेरिका तक पहुंच सकता है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने इस टेस्ट की निंदा की है। यूएन ने 2017 में ऐसे परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाया था। दुनिया के कुछ ही देशों के पास… read-more
Tags: North Korea, South Korea, Japan, Missile
Courtesy: BBC Hindi
फोटो: The Economic Times
भारत की मिसाइल दुर्घटना का जवाब देने को तैयार था पाकिस्तान: रिपोर्ट
भारत द्वारा गलतीवश मार्च नौ को पाकिस्तान में मिसाइल लॉन्च किए जाने के बाद सामने आया कि पाकिस्तान भी बदले में ऐसी स्ट्राइक करने की योजना बनाई थी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया कि पाक ने अपना फैसला बदला क्योंकि शुरुआती जांच में ये हादसा गलती साबित हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार भारत ने दोनों देशों के टॉप कमांडरों के बीच हॉटलाइन का इस्तेमाल जानकारी देने के लिए नहीं किया। दुर्घटना सिद्ध होने के कारण पाकिस्तान ने हमला स्थगित किया।
Tags: Rajnath Singh, India, Pakistan, Missile
Courtesy: NDTV News