फोटो: The Economic Times
इंटरमीडिएट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण
भारत ने सुरक्षा के क्षेत्र में छलांग लगाते हुए जून छह को इंटरमीडिएट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम आईलैंड से सफल परीक्षण किया है। मिसाइल अग्नि-4 का परीक्षण किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इसका परीक्षण शाम 7.30 बजे रुटीन ट्रेनिंग टेस्ट के जरिए एसएफसी के तत्वाधान में हुआ। मंत्रालय ने कहा कि इस लॉन्च से अग्नि मिसाइल के ऑपरेशनल पैरामीटर और मिसाइल सिस्टम की विश्वसनीयता पता चली है।
Tags: missile testing, missile launches, Missile, Defence Ministry
Courtesy: ABP Live
फोटोः India Tv
उत्तरी इराक में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुआ ताबड़तोड़ हमला
इराकी और अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इराक के इरबिल शहर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर कम से कम छह मिसाइलें दागी गईं और इनमें से ज्यादातर मिसाइलें वाणिज्य दूतावास पर दागी गईं हैं। एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, इन मिसाइलों को पड़ोसी ईरान से दागा गया था, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ये हमले आधी रात के ठीक बाद किए गए हैं और इससे क्षेत्र में ढांचागत क्षति हुई है।
Tags: missile launches, Iraq, Attack, America
Courtesy: India Tv
फोटो: File
चीन से तनाव के बीच भारत करेगा मिसाइल परीक्षण
जल्द ही भारत एम आई- 35 मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी में है। ये मिसाइल 10 किमी से अधिक की स्टैंड ऑफ दूरी से दुश्मन टैंक को मार गिराने में सक्षम हो सकता है। यह परीक्षण राजस्थान के पोखरण रेंज में आने वाले दो महीनों में होगा। भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा विवाद के बीच इस मिसाइल का परीक्षण करना भारत की क्षमता को दर्शाता है। एम आई- 35 मौजूदा रूसी Shturm मिसाइल 5 किलोमीटर की टैंक की रेंज को निशाना बना सकता है।
Tags: भारतीय सेना, missile testing, Missile system, missile launches
Courtesy: Live Hindustan