Abhyas

फोटोः Patrika

हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट अभ्यास का हुआ सफल परीक्षण

भारत ने ओडिशा के चांदीपुर में आईटीआर से हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट अभ्यास का सफल परीक्षण अक्टूबर 22 को किया गया। इस बात की जानकारी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों से मिली है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान, बेंगलुरु ने इस अभ्यास को विकसित एवं तैयार किया है। मिसाइल प्रणालियों का मूल्यांकन करने के लिए हवाई लक्ष्य बनाकर इसका उपयोग किया जा सकता है। 

शनि, 23 अक्टूबर 2021 - 06:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: DRDO, successfully test, high speed expendable aerial target, missile systems

Courtesy: NDTV