Ballistic Missile

फोटो: The Economic Times

इंटरमीडिएट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

भारत ने सुरक्षा के क्षेत्र में छलांग लगाते हुए जून छह को इंटरमीडिएट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम आईलैंड से सफल परीक्षण किया है। मिसाइल अग्नि-4 का परीक्षण किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इसका परीक्षण शाम 7.30 बजे रुटीन ट्रेनिंग टेस्ट के जरिए एसएफसी के तत्वाधान में हुआ। मंत्रालय ने कहा कि इस लॉन्च से अग्नि मिसाइल के ऑपरेशनल पैरामीटर और मिसाइल सिस्टम की विश्वसनीयता पता चली है।

मंगल, 07 जून 2022 - 08:50 AM / by रितिका

Tags: missile testing, missile launches, Missile, Defence Ministry

Courtesy: ABP Live

North korea

फोटोः The Telegraph

उत्तर कोरिया ने लॉन्च किया मिसाइल परीक्षण, अमेरिका ने जताई आपत्ति

उत्तर कोरिया ने हाल ही में एक नई इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) के 2 सफल परीक्षण किए। अमेरिका ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइलों के बार-बार परीक्षण पर गहरी चिंता जाहिर की है। उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलो का परिक्षण किये जा रहा है, जिससे अमेरिका सहित अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् ने इस मुद्दे को लेकर चिंता जताई है। अमेरिका का कहना है ये अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् के प्रस्तावों का उलंघन करना है। 

शुक्र, 11 मार्च 2022 - 04:15 PM / by Abhishek Kumar

Tags: North Korea, missile testing, Nuclear Power

Courtesy: Web Dunia

DRDO Missile

फोटो: Firstpost

भारत की सैन्य शक्ति में हुआ इजाफा, बैलिस्टिक मिसाइल "प्रलय" का सफल परीक्षण

भारत ने सतह से सतह पर वार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल "प्रलय" का दिसंबर 22 को सफल परीक्षण किया है। ओडिशा स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आईलैंड पर डीआरडीओ द्वारा निर्मित इस मिलाइल का परीक्षण किया गया। इस मिसाइल की क्षमता 150 से 500 किलोमीटर तक वार करने की है। यह मिसाइल एक टन तक वॉरहेड लेने में सक्षम है। इस परीक्षण के साथ भारत की सैन्य ताकत में बढ़ोतरी हुई है।

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 01:00 PM / by रितिका

Tags: Missile, missile testing, DRDO

Courtesy: ABP News

Agni Prime Missile

फोटो: ABP Live

भारत ने सफलतापूर्वक किया अग्नि पी मिलाइल का परीक्षण

डीआरडीओ ने ओडिशा के बालासोर तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से दिसंबर 18 को भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पी का सफल परीक्षण किया है। पूर्वी तट पर स्थित टेलीमेट्री और रडार स्टेशनों की सहायता से मिलाइल का सफल परीक्षण हुआ है। मिलाइल के सफल परीक्षण के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण होने पर डीआरडीओ को इसकी बधाई देते हुए कहा कि भारत उभरती हुई अर्थव्यवस्था है।

शनि, 18 दिसम्बर 2021 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: missile testing, Rajnath Singh, DRDO

Courtesy: Aajtak

Ballistic Missile

फोटो: Lokmat

बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 का हुआ सफल परीक्षण

भारतीय सेना की ताकत में इजाफा करते हुए अक्टूबर 27 को बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 का सफल परीक्षण किया गया। इस मिसाइल की कुल रेंज 5000 किलोमीटर है। इसे शाम 7.50 पर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्च किया गया, जिसके बाद भारतीय सेना की शक्ति में इजाफा हुआ है। इस मिसाइल के सफल परीक्षण के साथ ही सरकार ने साफ किया कि उनकी नीति पहले किसी हथियार को इस्तेमाल न करने वाली ही रहेगी। 

गुरु, 28 अक्टूबर 2021 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: Missile, missile testing, भारतीय सेना, National

Courtesy: Aajtak news

Akash prime missile

फोटो: Times Now

डीआरडीओ ने किया 'आकाश प्राइम' मिसाइल का सफल परीक्षण

ओडिशा के चांदीपुर में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा 'आकाश प्राइम' नामक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। यह मिसाइल 'आकाश मिसाइल' का एडवांस वर्जन है। जो अपने लक्ष्य को वर्तमान आकाश प्रणाली की तुलना में अधिक सटीक तरीके से भेदने में सक्षम है। इस मिसाइल में जलवायु की विषम परिस्थितियों से निपटने की क्षमता के साथ-साथ  -20 डिग्री सेल्सियस से 60 डिग्री सेल्सियस पर काम करने वाली बैटरियों की सुविधा भी मौजूद है।

मंगल, 28 सितंबर 2021 - 03:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Akash prime missile, missile testing, DRDO, Indian Air force

Courtesy: India TV news

New Generation Akash Missile

फोटो: DRDO

डीआरडीओ ने नई पीढ़ी की मिसाइल 'आकाश' का किया सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(डीआरडीओ) ने जुलाई 23 को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत रेंज से नई पीढ़ी की मिसाइल "आकाश" का सफल परीक्षण किया। मिसाइल ने खराब मौसम के बीच भी लक्ष्य पर बेहतरीन निशाने साधने की क्षमता दिखाई। इस मिसाइल के आने के बाद भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा होगा। हैदराबाद स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) और डीआरडीओ प्रयोगशाला ने मिलकर इस मिसाइल को विकसित किया है।

शनि, 24 जुलाई 2021 - 09:30 AM / by अमन शुक्ला

Tags: DRDO, missile testing, भारतीय सेना, National

Courtesy: NDTV News

Indian Missile

फोटो: Ajai Shukla

डीआरडीओ द्वारा किया गया आकाश न्यू जनरेशन मिसाइल का सफल परीक्षण

डीआरडीओ ने इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से आकाश एनजी (न्यू जेनरेशन) मिसाइल का जनवरी 25 को ओडिशा के तट से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है। एनजी एक सरफेस-टू-एयर मिसाइल है जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना द्वारा किया जा सकेगा। यह मिसाइल 4321 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकती है, और इसका प्रयोग हवाई खतरों को रोकने के लिए किया जा सकेगा। यही नहीं इस मिसाइल को एक एंटी मिसाइल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। 

सोम, 25 जनवरी 2021 - 06:01 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: DRDO, Akash Ng Missile, Missile, missile testing

Courtesy: Jagran News

Indian Missile

फोटो: File

चीन से तनाव के बीच भारत करेगा मिसाइल परीक्षण

जल्द ही भारत एम आई- 35 मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी में है। ये मिसाइल 10 किमी से अधिक की स्टैंड ऑफ दूरी से दुश्मन टैंक को मार गिराने में सक्षम हो सकता है। यह परीक्षण राजस्थान के पोखरण रेंज में आने वाले दो महीनों में होगा। भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा विवाद के बीच इस मिसाइल का परीक्षण करना भारत की क्षमता को दर्शाता है। एम आई- 35 मौजूदा रूसी Shturm मिसाइल 5 किलोमीटर की टैंक की रेंज को निशाना बना सकता है।

गुरु, 22 अक्टूबर 2020 - 09:58 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: भारतीय सेना, missile testing, Missile system, missile launches

Courtesy: Live Hindustan

Bramhos missile

फ़ोटो: Getty images

भारत ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

अरब सागर में निशाना लगाकर अक्टूबर 18 के दिन भारत ने 400 किमी दूर तक कि मारक क्षमता रखने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि ब्रह्मोस एक रैमजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है,जिसे पनडुब्बी, युद्धपोत, लड़ाकू विमानों और जमीन से भी लॉन्च किया जा सकता है। ब्रह्मोस मिसाइल को भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम के तहत विकसित किया गया है।

रवि, 18 अक्टूबर 2020 - 01:24 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Bramhos, missile testing, ins chennai

Courtesy: AMARUJALA NEWS