फोटो: India TV News
विधायकों के लिए दुर्गा पूजा का तोहफा, ममता बनर्जी ने की विधायकों के सैलरी बढ़ाने की घोषणा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आज विधायकों के वेतन में प्रति माह 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की। बनर्जी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के वेतन में कोई संशोधन नहीं होगा क्योंकि वह लंबे समय से कोई वेतन नहीं ले रही हैं। उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल विधानसभा के विधायकों का वेतन अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि उनके वेतन में प्रति माह 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।"
Tags: West Bengal, CM Mamata Banerjee, announces, salary hike, MLAs
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Truescoop
आप विधायक ने रचाई पार्टी कार्यकर्ता से शादी: पंजाब
पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी विधायक नरिंदर कौर भराज ने पार्टी कार्यकर्ता से पटियाला के गांव रोडेवाल स्थित गुरुद्वारा साहिब में अक्टूबर 7 के दिन शादी रचा ली है। 28 वर्षीय विधायक ने खुद से एक साल बड़े पार्टी कार्यकर्ता मनदीप सिंह लक्खेवाल संग फेरे लिए हैं। शादी के बाद नरिंदर कौर ने पत्रकारों से कहा कि, आम आदमी पार्टी ने साधारण परिवारों से उम्मीदवार चुनकर सरकार बनाई है, इसीलिए हमने साधारण तरीके से ही शादी की है।
Tags: Aam Aadmi Party, MLAs, Marriage, Punjab
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Ndtv.com
राजस्थान: पार्टी विधायकों को कांग्रेस आलाकमान की चेतावनी - आंतरिक मामलों में ना दे दखल
कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने राजस्थान में पार्टी विधायकों को कड़ी चेतावनी दी है। पार्टी ने विधायकों को निर्देश दिए है कि पार्टी में अन्य नेताओं के खिलाफ बयान और पार्टी के आंतरिक मामलों में वे टिप्पणी नहीं करेंगे और अगर वे निर्देश का उल्लंघन करते है तो उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनत्मक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत के समर्थन और सचिन पायलट के विरोध में कई विधायकों ने पार्टी आलाकमान से बगावत कर दी थी।
Tags: Congress Party, Rajasthan, congress high command, MLAs
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Mint
राजस्थान : गहलोत गुट के 92 विधायकों ने किया इस्तीफे का एलान,पायलट के सीएम चेहरे का कर रहे विरोध
राजस्थान में सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के 92 विधायकों ने अपना इस्तीफा देने का एलान कर दिया है। जानकारी है की इन सभी विधायकों ने इस्तीफे पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए है। दरअसल ये सभी नहीं चाहते की कांग्रेस पार्टी आलाकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री पद सौंपे। दरअसल गहलोत पार्टी के अध्यक्ष का नामांकन भरने जा रहे है इसलिए जल्द ही अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते है।
Tags: CM Ashok Gehlot, Rajasthan, MLAs, Sachin Pilot
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Hindustan
दंगा भड़काने के आरोप में आप के दो विधायक दोषी करार, सितंबर 21 को मिलेगी सजा: दिल्ली
आप के विधायक संजीव झा और अखिलेशपति त्रिपाठी को दंगा भड़काने के आरोप में राउज रेवेन्यू कोर्ट ने दोषी करार दिया है। विधायकों समेत 15 लोगों को भी दोषी करार किया गया है और सितंबर 21 को सभी दोषियों को सजा सुनाई जायेगी। बता दें कि यह मामला फरवरी 20,2015 का है जब बेक़ाबू भीड़ ने बुराड़ी पुलिस स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर पुलिस से गिरफ्तार किए गए दो लोगों को छोड़ने की मांग की थी।
Tags: Aam Aadmi Party, MLAs, Guilty, Delhi Riots
Courtesy: Aajtak
फोटो: Times Of India
विधानसभा विशेष सत्र के लिए रांची पहुंचे यूपीए के 30 विधायक
सत्ताधारी गठबंधन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के 30 विधायक विधानसभा के विशेष सत्र के लिए रांची पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक होटल में सितंबर 30 से रह रहे इन विधायकों को विशेष विमान से रांची लाया गया है। वहीं, जानकारी के मुताबिक अक्टूबर 5 के दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा विशेष सत्र में विश्वास मत हासिल करेंगे। इस दौरान सोरेन ने कहा है कि हमारे लिए जो जाल बिछाया गया है, उसमें विपक्ष फंस जाएगा।
Tags: Jharkhand, UPA, Ranchi, MLAs
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Indian express
मंत्रिमंडल विस्तार के बीच नीतीश से नाराज़ हुए जदयू के 5 विधायक, शपथ ग्रहण कार्यक्रम का नहीं बने हिस्सा
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अगस्त 16 को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है जिसमें 31 मंत्रियों ने शपथ ली है। हालांकि खबर आ रही है कि इस बीच जेडीयू के 5 विधायक नीतीश से नाराज़ हो गए है जिसके चलते उन्होंने शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में भी हिस्सा नहीं लिया है। नाराज़ विधायकों में डॉ. संजीव कुमार, पंकज कुमार मिश्रा, सुदर्शन कुमार, राजकुमार सिंह और शालिनी मिश्रा का नाम सामने आया है।
Tags: Nitish Kumar, Bihar Cabinet, MLAs, JDU
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Hindi Samachar
गहलोत सरकार ने सभी 200 MLAs को गिफ़्ट किया आईफोन 13
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा बजट पेश करने के बाद इस साल भी अपने सभी 200 विधायकों को हाईटेक करते हुए प्रीमियम iPhone 13 गिफ्ट किया गया है। इसके लिए सरकार ने दो करोड़ रुपये खर्च किए है। दरअसल, एक आईफोन13 की कीमत करीब एक लाख से 20 हज़ार है। हालाँकि सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा, राज्य सरकार पर पड़ने वाले आर्थिक भार को ध्यान में रखकर भाजपा के सभी विधायक कांग्रेस की तरफ से… read-more
Tags: Rajasthan Government, gift, Iphone 13, Budget session, MLAs
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Citizen Matters
हाईकोर्ट की इजाजत के बिना वापस नहीं होंगे विधायकों के आपराधिक मामले: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 10 को अपने एक फैसले में बिना हाईकोर्ट की इजाजत के सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले वापस लेने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने सभी हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से अपनी चीफ जस्टिस को सांसद और विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों की जानकारी देने को भी कहा। आपको बता दें कि ऐसे मामलों के जल्द निपटारे के लिए स्पेशन बेंच का गठन होगा जिसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट करेगी।
Tags: Supreme Court, High Court, criminal records, MLAs
Courtesy: NDTV News
फोटो: India Tv
दिल्ली विधायकों के वेतन-भत्ता बढ़ोत्तरी विधेयक को मिली कैबिनेट की मंजूरी
दिल्ली की आप सरकार ने आम आदमी जैसे विधायकों को खास बनाने के लिये कैबिनेट में वेतन-भत्ता बढ़ोत्तरी विधेयक को मंजूरी दे दी है। इससे विधायकों का बेसिक वेतन 12 हजार रुपये महीना से बढ़कर 30 हजार रुपये महीना हो जायेगा। कैबिनेट से पास किये गये प्रस्ताव के बाद अब विधायकों को मिलने वाले सभी भत्तों को मिला कर कुल 90 हजार रुपये महीना मिलेंगे।
Tags: AAP, Delhi Government, MLAs, MLA, Delhi, salary
Courtesy: Zee News