Nothing

फ़ोटो: 91 Mobile

Nothing Phone (1) को भारत में ही किया जाएगा मैन्युफैक्चर, कीमत में हो सकती है कमी

Nothing Phone (1) को भारत में ही मैन्युफैक्चर किया जाएगा ताकि यूजर्स की डिमांड को पूरी जा सके। साथ ही, फोन की कीमत भी बजट में हो। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनु शर्मा ने यह कंफर्म किया है। Nothing Phone (1) में 6.55 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल हो सकता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 या Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर मिल सकता है।

मंगल, 14 जून 2022 - 08:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Nothing, Mobile, Smartphone, Made in India

Courtesy: Jagran

Type C

फ़ोटो: BBC

यूरोप के सभी देशों में होगा एक जैसा चार्जर, जल्द प्रस्ताव होगा पास

यूरोप में अब चार्जर के लिए परेशान होने के दिन बीतने वाले हैं। जल्द ही वहां हर डिवाइस के लिए एक जैसा चार्जर उपलब्ध होगा। यह यूएसबी-सी चार्जर होगा, जो फिलहाल एप्पल और गूगल समेत कुछ नए मॉडल के लिए ही उपबल्ध है। इस फैसले का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली कंपनियों पर बड़ा असर होगा, एप्पल और अन्य मोबाइल और लैपटॉप के उत्पाद आदि को अपने उपकरणों में बदलाव करने होंगे।

बुध, 08 जून 2022 - 07:00 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Charger, USB C, Mobile, Laptop, Europe

Courtesy: Amar ujala

Vivo T1 Pro

फ़ोटो: Zee News

भारत में जल्द लॉन्च होगी Vivo T1 pro फोन, दमदार फीचर्स से लैस

Vivo मई 4 को भारत में अपने स्मार्टफोन Vivo T1 pro लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में वीवो टी1 प्रो की कीमत बेस मॉडल के लिए लगभग 25,000 रुपये की रेंज में बताई गई है। वीवो टी 1 प्रो 6.44-इंच एफएचडी + AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर से लैस होगा जिसे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 642L GPU के साथ जोड़ा जाएगा। यह 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में आएगा।

सोम, 02 मई 2022 - 01:08 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Mobile, Launch, Amoled

Courtesy: Navbharat Times

Poco M4 5G

फ़ोटो: News18

Poco M4 5G आज होगा लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस होगा यह फोन

पोको अपना नया स्मार्टफोन अप्रैल 29 को लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम पोको एम 4 5जी (Poco M4 5G) होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 15000 रुपये से कम हो सकती है। पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 18W के चार्जिंग के साथ दस्तक दे सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 12 ओएस के साथ आएगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है।

शुक्र, 29 अप्रैल 2022 - 11:29 AM / by Pranjal Pandey

Tags: Poco M4, POCO, Mobile, Launch

Courtesy: Navbharat Times

Noida Police

फोटोः The English Post

ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों को फोन चलाने पर मनाही: नोएडा

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सितंबर 21 को दादरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने सख्त हिदायत देते हु पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान फोन चलाने पर मना किया है। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर और गैरजनपदों से ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आए पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। इसमें सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व ड्यूटी में रहने वाले पुलिस कर्मी शामिल हुए… read-more

बुध, 22 सितंबर 2021 - 08:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: noida police, Mobile, police commissioner order

India is third world Most mobile usage country

फ़ोटो: BBC

सबसे ज़्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में तीसरे नंबर पर भारत

ZDNet की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने वाले देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है। भारत के लोग रोजाना  औसतन चार घंटे नौ मिनट मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। टॉप टेन देशों की इस सूची में ब्राजील पांच घंटे चार मिनट मिनट के साथ पहले जबकि पांच घंटे तीन मिनट के साथ इंडोनेशिया इस सूची में दूसरे स्थान पर है। इस सूची में साउथ कोरिया चौथे स्थान पर काबिज है। 

सोम, 26 जुलाई 2021 - 07:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Mobile, mobile usage, Online Transactions, Brazil

Courtesy: Amar Ujala News

Blast mobile

फोटो: My City Links

मोबाइल फोन फटने से हुई एक बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मोबाइल फोन की बैटरी फटने से एक बच्चे की मौत हो गई है।खबरों के मुताबिक बच्चा फोन को चार्जिंग पर लगा रहा था उसी समय धमाका हुआ और उसके चेहरे का काफी हिस्सा बुरी तरह जख्मी हो गया। फोन धमाकों से बचने के लिए फोन को कभी भी चार्जिंग पर लगा कर इस्तेमाल न करें और फोन को स्विच ऑफ करके ही चार्जिंग पर लगाएं। हमेशा ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें जिसको फोन स्पोर्ट करता हो।

सोम, 29 मार्च 2021 - 04:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Mobile, blast, Uttar Pradesh, phone blast

Courtesy: Live Hindustan