Fishwaale

फोटो: Youtube

लॉन्च हुआ भारत का पहला ई फिश मार्केट ऐप

मछली पालकों के लिए असम में फिशवाले ऐप लॉन्च किया गया है। ये ऐप राज्य के मत्स्य विभाग और एक्वा ब्लू ग्लोबल एक्वाकल्चर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया है। ये भारत का पहला ई फिश मार्केट ऐप है। इस ऐप के जरिए खरीददार और विक्रेता दोनों एक ही जगह मौजूद होंगे। इस एक प्लेटफॉर्म पर मछली, जलीय कृषि उपकरण, दवा, मछली फीड़, मछली बीज ऑनलाइन खरीदे और बेचे जा सकेंगे। 

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: Assam, Mobile Applications, Fisheries Department, Fishwaale App

Courtesy: Aajtak news

AIIMS Delhi

फोटो: Medical Dialogues

मानसिक बीमारी में मदद के लिए एम्स में विकसित किए दो मोबाइल ऐप

दिल्ली के ऐम्स द्वारा मानसिक बीमारी और डिप्रेशन से जूझ रहे मरीजों के लिए दो मोबाइल ऐप्स को विकसित किया गया है। जिनको सक्षम और दिशा नाम दिया है। सक्षम ऐप पुरानी मानसिक रोगियों तथा दिशा ऐप नए मरीजों के लिए विकसित किया गया है। ऐम्स मनोचिकित्सक ममता सूद के मुताबिक 25 मरीजों पर ऐप्स के ट्रायल के बाद सकारात्मक बदलाव देखे गए हैं। जिससे मानसिक रोगियों के लिए ऐप्स के वरदान साबित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

मंगल, 21 सितंबर 2021 - 08:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: AIIMS, Mobile Applications, mental health, depression

Courtesy: AajTak

Earthquake

फोटो: jagran

भूकंप अलर्ट के लिए ऐप बनाने वाला पहला राज्य बना उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मोबाइल एप्लीकेशन ‘उत्तराखंड भूकंप अलर्ट’ऐप का शुभारंभ किया। इस ऐप के माध्यम से भूकंप की पूर्व चेतावनी मिल सकेगी, साथ ही ये ऐप भूकंप के दौरान लोगों की लोकेशन प्राप्त करने में भी सक्षम है। लॉन्च के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐप की जानकारी के लिए विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर इसके प्रचार-प्रसार की बात कही है। आपको बता दें कि ऐसा करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य हैं।

बुध, 04 अगस्त 2021 - 06:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Uttrakhand, Uttrakhand CM, Mobile Applications, Earthquake, Pushkar Singh Dhami

Courtesy: GKM News

Cyber Crime

फोटो: CSO Online

Cyber Crime: 15 दिन में पैसे डबल करने का लालच देकर भारतीयों से ठगे 250 करोड़

पॉवर बैंक नाम की एक मोबाइल एप्लीकेशन के ज़रिए विदेश में बैठे ठगों ने भारतीयों से करीब 250 करोड़ रुपये ठग लिए हैं। पहले 15 दिनों में पैसे दोगुने करने का लालच देकर लोगों को आकर्षित किया गया था। एसटीएफ उत्तराखंड के अनुसार यह एप्लीकेशन फरवरी 2021 में शुरू की गई थी, जिसे अब तक 50 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं। एसटीएफ का मानना है की मामला 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का हो सकता है।

बुध, 09 जून 2021 - 12:30 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Cyber Crime, Online Transactions, Mobile Applications, Google Playstore

Courtesy: Amarujala News