फोटोः Pocket-lint
गूगल लॉन्च करने जा रहा सीरीज Pixel 6
गूगल अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Pixel 6 को लॉन्च करने की तैयारी में से जुटा है। गूगल सीरीज में दो मॉडल्स लाए जा रहे हैं- गूगल पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो। गूगल की यह स्मार्टफोन एक नए डिज़ाइन में होगी जिसमें रियर कैमरा की हाउजिंग फोन के बैक पैनल पर एक पट्टी में होगी। चाइनीज टिप्स्टर Bald Panda के अनुसार गूगल Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन को सितंबर 13 तक लॉन्च किया जा सकता है।
Tags: Google, Pixel 6 phone, Mobile launching
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटोः MySmartPrice
सामने आई रियलमी GT मास्टर एडिशन की कीमत
रियलमी GT मास्टर एडिशन अगस्त 18 को लॉन्च किया जायेगा पर लांच होने से पहले ही इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। रियलमी GT मास्टर एडिशन 8GB+128GB स्टोरेज, और 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ रहा हैं। इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी, सुपर अमोलेड डिस्प्ले, 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन, 12 जीबी तक की रैम, 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज और साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा भी मिलेगा। इसकी कीमत 25,999 रुपये शुरू होगी।
Tags: Realme, 18th August, Mobile launching, India
Courtesy: News18 hindi
फोटो: DECCAN HERALD
भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च पोको एम3 प्रो 5G स्मार्टफोन: रिपोर्ट
पोको एम3 प्रो 5G स्मार्टफोन को इंडियन आईएमईआई डेटाबेस पर देखने के बाद लॉन्च की उम्मीद लगाई जा रही है। फिलहाल, कंपनी द्वारा इस 5G स्मार्टफोन के भारत लॉन्च की अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। पोको एम3 प्रो 5जी फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट उपलब्ध है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दी गई है। इसके 64 जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 14,200 रुपये है।
Tags: Poco M3, Mobile launching, New feature, 5G
Courtesy: NDTV HINDI
फोटो: GADGETS360
भारत में जल्द Samsung A22 किया जाएगा लाँन्च, Realme 8 को देगा टक्कर
Realme 8 को Samsung A22 से जबरदस्त टक्कर मिलने वाली है। Galaxy A22 को जल्द भारत में लाँन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार Samsung galaxy A22 सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है। यह सबसे कम कीमत 13,000 रुपये में लॉन्च होगा। भारत में A22 सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्टफोन को खासतौर पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसको 4जी तथा 5जी वर्जन में पेश किया जाएगा।
Tags: Samsung, 5G, New feature, Mobile launching
Courtesy: Jagran
फोटो: India Tv News
भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा सैमसंग गैलेक्सी A52
सैमसंग का नया 5जी स्मार्टफोन Galaxy A52 5जी जल्द ही भारत में लाॅन्च होने वाला है। इसकी जानकारी Samsung Galaxy के लाइव सपोर्ट पेज से मिली है। इसमें एंड्रा्ॅइड 11 दिया जायेगा, जो 6.5 इंच की सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले पर काम करेगा। इस फोन में ओक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के अलावा 8 जीबी रैम और 64 मेगापिक्सल के 4 कैमरा भी है। इसमें 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ 4500mAh बैटरी का फाॅस्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
Tags: Mobile launching, Samsung Galaxy, 5G Network, new launch
Courtesy: Amarujala News