Mobile

फोटो: Punjab Kesari

बच्चे स्कूलों में मोबाइल फोन न ले जाएं: दिल्ली सरकार ने अभिभावकों को दी सलाह

दिल्ली सरकार ने स्कूल परिसर में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध पर एक सलाह जारी की और अभिभावकों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि उनके बच्चे स्कूल में सेल फोन न ले जाएं। दिल्ली सरकार की सलाह में कहा गया है, "माता-पिता से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि उनके बच्चे स्कूल परिसर में मोबाइल फोन नहीं ले जाएं...कक्षाओं में मोबाइल फोन की सख्ती से अनुमति नहीं दी जानी… read-more

शुक्र, 11 अगस्त 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Advisory, mobile phones, Schools, delhi goverment

Courtesy: Prabhat Khabar

Rohini Jail

फोटो: News Nation

रोहिणी जेल से जूस के कार्टन में छुपाकर रखे गए 10 मोबाइल फोन और प्रतिबंधित सामान बरामद: दिल्ली

दिल्ली जेल अधिकारियों ने रोहिणी जेल परिसर से जूस के दो कार्टन में छिपाकर रखे गए दस मोबाइल फोन और अन्य वर्जित सामान बरामद किया है। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सोमवार रात रोहिणी सेंट्रल जेल नंबर 10 के स्टाफ ने देखा कि जेल के अंदर संदिग्ध वस्तुओं को रियल जूस के दो पैकेटों के अंदर कसकर पैक किया गया था। पैकेटों को खोलने पर दस मोबाइल, चार डाटा केबल और खुला तंबाकू (करीब 75 ग्राम) बरामद किया गया।

बुध, 22 मार्च 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi, mobile phones, contraband items, juice cartons, Rohini Jail

Courtesy: Live Hindustan

Iphone

फोटोः kaspersky

बाथरूम से आती थी अजीबो-गरीब आवाजें, 10 साल बाद मिला बाथरूम में आईफोन

मैरीलैंड की रहने वाली बेकी बेकमैन का 10 साल पहले खोया आईफोन अचानक उनके पति को टायलेट में मिला। दरअसल टायलेट से अजीब आवाज आने के कारण बेकमैन के पति ने टायलेट की जांच की तो पाइप के अंदर उन्हें 10 साल पहले खोया हुआ आईफोन मिला। बेकमैन ने कहा कि वो आईफोन खोने से वो "बहुत भ्रमित" थी क्योंकि फोन उन्होंने कहीं बाहर नहीं रखा था। खासबात है कि 10 साल टायलेट में रहने के बाद भी आईफोन सही था।

मंगल, 01 मार्च 2022 - 11:05 AM / by Abhishek Kumar

Tags: iphone, lost, mobile phones

Courtesy: Ndtv India

Mobile Use

फोटो: InsideHook

अंधेरे में मोबाइल का अधिक इस्तेमाल कम कर सकता है आंखों की रोशनी

मैक्यूलर डिजनरेशन की समस्या रात में फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल करने से होती है जो ये आंखों के रेटिना पर असर करता है। इससे देखने की क्षमता कम होती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक युवाओं में जिस तरह फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल बढ़ा है तो उन्हें भी ये परेशानी हो सकती है। अंधेरे में मोबाइल के इस्तेमाल में ब्लू रोशनी निकलती है, जिसकी अतिरिक्त ऊर्जा से रेटिना में मौजूद मॉलिक्यूल एंटीऑक्सिडेंट कम होकर देखने की क्षमता पर असर करते है।

गुरु, 03 फ़रवरी 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: mobile phones, Darkness, Health Hazard

Courtesy: Zee News

Tihar Jail

फोटो: The New Indian Express

तलाशी से बचने के लिए कैदी ने निगल लिया मोबाइल

दिल्ली के तिहाड़ जेल नंबर एक में बंद कैदी ने तलाशी के डर से मोबाइल फोन निगल लिया, जो उसके पेट में पहुंच गया है। जेल के डीजी संदीप गोयल ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि स्टाफ गुप्त सूचना मिलने पर उस कैदी के पास तलाशी के लिए पहुंचा था। तब कैदी ने घटना को अंजाम दिया। कैदी को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया। कैदी की हालत ठीक है, मगर मोबाइल अब भी उसके पेट में ही है। 

शनि, 08 जनवरी 2022 - 12:00 PM / by रितिका

Tags: Tihar Jail, Prisoners, mobile phones

Courtesy: NDTV News

5G smartphone

फोटो:India TV

आने वाला है देश का पहला 5G मोबाइल, यह होगी कीमत!

घरेलू मोबाइल डिवाइस कंपनी लावा इंटरनेशनल अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसकी कीमत लगभग ₹20,000 या उससे कम बताई गई है। कंपनी के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड सुनील रैना का कहना है कि हम स्‍मार्टफोन सेगमेंट में 15,000 रुपये वाली श्रेणी पर केंद्रित हैं। भारतीय बाजार में इसे दिवाली या दिवाली से पहले लॉन्च किया जा सकता है।साथ ही कंपनी ने अगले दो-तीन सालों में मोबाइल एक्सेसरीज सेगमेंट में 20% बाजार की हिस्सेदारी हासिल करने का भी लक्ष्य… read-more

बुध, 04 अगस्त 2021 - 08:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Lava, Smartphones, 5G, mobile phones

Courtesy: Hindustan Times

Sale on mobile Phone

फोटो: ePHOTOzine

Redmi Note 10 की भारतीय बाज़ार में पहली सेल

भारत में मार्च 16 को Redmi Note 10 को पहली सेल में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखा गया है। ग्राहक इसे एक्वा ग्रीन, फ्रोस्ट वाइट और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से खरीद सकेंगे। इसकी सेल दोपहर 12 बजे से ऐमेजॉन, शाओमी की वेबसाइट, मी होम स्टोर्स पर शुरू हुई। साथ ही ग्राहक को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 500 रुपये का… read-more

मंगल, 16 मार्च 2021 - 07:00 PM / by Shruti

Tags: Redmi Note 10, Sales, Xiaomi India, mobile phones

Courtesy: AAJTAK NEWS

change rulles

फोटो: mumbai live

नए साल में बदलने वाले हैं ये नियम, आम आदमी के जीवन पर पड़ेगा प्रभाव

साल 2021 में आम आदमी की ज़िंदगी से जुड़े कुछ नियम बदलने वाले है। जिसका हर व्यक्ति के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा। जनवरी एक से चेक भुगतान के नियम, कांटैक्टलेस कार्ड लेनदेन की सीमा, चुनिंदा फोन पर व्हाट्सएप का बंद होना, कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी, लैंडलाइन द्वारा मोबाइल फोन पर फोन करने से पहले ज़ीरो लगाना, सभी फोर व्हीलर वाहनों के लिए FASTag,UPI भुगतान, गूगल पे वेब ऐप, एलपीजी सिलेंडर की कीमत, जीएसटी-पंजीकृत लघु इकाइयों के नियमो में बदलाव किये… read-more

गुरु, 31 दिसम्बर 2020 - 12:48 PM / by सपना सिन्हा

Tags: New Year, rulles, mobile phones

Courtesy: INDIA.COM