Plant use mobile

फोटो: Preo Gurus

वैज्ञानिक स्मार्टफोन से नियंत्रित कर रहे हैं पौधे: शोध

वैज्ञानिकों द्वारा की गयी खोज के अनुसार स्मार्टफोन से इलेक्ट्रिक सिग्नल के जरिए वीनस फ्लाई ट्रैप को कंट्रोल कर सकते हैं। यह खोज रोबॉटिक्स से लेकर पौधों से पर्यावरण की जानकारी लेने जैसे कई तरीकों में लाभदायक हो सकती है। सिंगापुर नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में शोधकर्ता लू यिफेई ने बताया कि " स्मार्टफोन में एक ऐप से पौधे पर लगाए गए छोटे से इलेक्ट्रोड तक एक सिग्नल आसानी से भेज दिया जाता है। यह तकनीक सिग्नलों को पकड़ने में सक्षम है।"

गुरु, 13 मई 2021 - 08:10 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: research, PLANTS, Mobile testing

Courtesy: DW Hindi