Mobile use inside train

फोटो: Carritech Telecommunications

ट्रेन में यात्रा करने पर तेज आवाज में नहीं कर सकेंगे बात, होगी कार्रवाई

रेल मंत्रालय ने सभी जोन को एक आदेश जारी कर कहा है कि ट्रेन में रात के समय कोई यात्री तेज आवाज में म्यूजिक या बाते नहीं कर सकेगा। नए नियम के बाद यात्री 10 बजे के बाद तेज आवाज में बाते या लाउड म्यूजिक नहीं सुन सकेंगे। नाइट लाइट के अलावा सभी लाइटें बंद की जाएंगी। ग्रुप में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी देर रात तक बातें करने पर रोक होगी।

शुक्र, 20 मई 2022 - 05:40 PM / by रितिका

Tags: Indian Railways, mobile use, rules

Courtesy: Zee News