फोटो: India Today
भारत और मालदीव ने छह समझौतों पर किये हस्ताक्षर, पीएम मोदी ने दिया 10 करोड़ डॉलर का ऋण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह के बीच हुई शिखर वार्ता के बाद भारत और मालदीव ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों के बीच क्षमता निर्माण, साइबर सुरक्षा, आवास, आपदा प्रबंधन और बुनियादी ढांचे में सहयोग बढ़ाने को लेकर समझौते हुए हैं। शिखर वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मालदीव को 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त ऋण सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
Tags: PM, modi, Maldives, Ibrahim solih, LOAN
Courtesy: News18
फोटो: TOI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजली कंपनियों के बकाये का भुगतान करने का राज्यों से किया अनुरोध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजली कंपनियों के करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये बकाये का भुगतान करने का राज्यों से अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाने वाले ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती देना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि अगले 25 वर्षों में देश की प्रगति को रफ्तार देने में ऊर्जा एवं बिजली क्षेत्रों को बड़ी भूमिका निभानी है। ऊर्जा क्षेत्र का मजबूत होना कारोबारी सुगमता के साथ-साथ जीवनयापन की सुगमता के लिए भी… read-more
Tags: PM, modi, Electricity, India
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: TimesNow
आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के चॉपर के पास प्रदर्शनकारियों ने छोड़े काले गुब्बारे, 3 कांग्रेसी हिरासत में
आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के साथ बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यहां पीएम मोदी के चॉपर के पास प्रदर्शनकारियों ने काले गुब्बारे छोड़ दिए। विजयवाड़ा से जब प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर उड़ान भर रहा था तभी आसमान में काले गुब्बारे उड़ते हुए दिखाई दिए। इस बीच कृष्णा जिला के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में कांग्रेस के 3 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।
Tags: PM, modi, Helicopter, Vijayvada, SP
Courtesy: News18
फ़ोटो: Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जर्मनी में होने वाले दो दिवसीय जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए होंगे रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जर्मनी में होने वाले दो दिवसीय जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक और चर्चा भी करेंगे। बता दें कि 26 व 27 जून को होने वाले इस शिखर सम्मेलन में यूक्रेन-रूस युद्ध, हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु सहित महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा होगी।
Tags: PM, modi, Jermany, India, G7 Summit
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Op India
पीएम मोदी ने हैदराबाद में कहा- परिवारवाद को खत्म करना हमारा संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 26 को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित रैली में परिवारवाद पर फिर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी में परिवारवाद को खत्म करना हमारा संकल्प है। पीएम ने कहा कि परिवारवादी दल एक राजनीतिक समस्या ही नहीं बल्कि लोकतंत्र और देश के युवाओं के सबसे बड़े दुश्मन हैं। पीएम ने कहा कि जहां जहां परिवारवादी पार्टियां हटी हैं, वहां वहां विकास के रास्ते भी खुले हैं।
Tags: PM, modi, Hydrabad, Telangana
Courtesy: News18
फ़ोटो: Abp Live
Quad Summit के बाद बैठक में पीएम मोदी से बोले बाइडन कहा- भारत अमेरिका को निकटतम साझेदार बनाने के लिए कृतसंकल्प
क्वाड समिट के बाद भारत-अमेरिका की द्विपक्षीय मीटिंग हुई। इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से पीएम मोदी की मुलाकात हुई। बाइडेन से मुलाकात में PM मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच भरोसे की साझेदारी है। रक्षा सहित कई क्षेत्र में साझा हित है, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि मैं भारत-अमेरिका साझेदारी को पृथ्वी की सबसे निकटतम साझेदारियों में से एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’
Tags: QUAD, Summit, meeting, modi, Joe BIden
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Telegraph India
पाक पूर्व पीएम ने पेट्रोल, डीजल कीमतों में कटौती पर की मोदी सरकार की सराहना
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की प्रशंसा कर कहा कि उनकी सरकार एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से इसे हासिल करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेतृत्व वाली सरकार पर "बिना सिर वाले मुर्गे की तरह अर्थव्यवस्था" के लिए फटकार लगाई। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा की सराहना की।
Tags: Pak, PM, Imran Khan, modi, Government
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: The Indian Express
पीएम मोदी ने टोक्यो रवाना होने से पहले कहा- जापान के साथ विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक भागीदारी होगी मजबूत
पीएम मोदी मई 23 और 24 को जापान में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। क्वाड समिट के लिए रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि तोक्यो की मेरी यात्रा के दौरान मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक भागीदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से हमारी बातचीत को जारी रखने की उम्मीद करता हूं। उन्होंने कहा कि हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रमों और आपसी हितों से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा करेंगे।
Tags: modi, QUAD, Japan, Tokyo
Courtesy: News18
फोटो: Hindustan Times
फेसबुक ने #ResignModi को ब्लॉक करने के बाद फिर से किया बहाल
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की किल्लत के बीच सोशल मीडिया पर लोग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं। इसी संदर्भ में फेसबुक पर पीएम मोदी से इस्तीफे की मांग करने वाला एक हैशटैग चला- #ResignModi, मगर बाद में फेसबुक ने इसे कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया। इस मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा तो फेसबुक ने इसे बहाल कर दिया है।
Tags: hashtag, Facebook, modi, National
Courtesy: Live Hindustan