फोटो: Crictracker
इस साल सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
भारत के व्हाइट बॉल कप्तान रोहित शर्मा इस साल तीनो फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने तीनो फॉर्मेट में मिलाकर 1,420 रन बनाए हैं। इसके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान ने 1,326 रन बनाए हैं। हालांकि रिज़वान ने सिर्फ टी20 में ही ओपेनिंग करते हुये यह रन बनाए हैं। इसके अलावा तीसरे स्थान पर आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने 1,151 रन बनाये हैं
Tags: India, Mohammed Rizwan, Rohit Sharma, paul stirling
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: ESPNcricinfo
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तोड़ा रोहित शर्मा और के एल राहुल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दिसंबर 16 को खेले गए टी20 मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शतकीय साझेदारी कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। दोनों ने सबसे अधिक यानी कुल छठी बार टी20 में शतकीय साझेदारी कर यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के कप्तान रोहित शर्मा और के.एल. राहुल के नाम था, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए पांच बार टी20 में शतकीय साझेदारी की है।
Tags: India, Pakistan, Rohit Sharma, KL Rahul, Babar Azam, Mohammed Rizwan
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: DreamTeam
पाकिस्तान ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 63 रनो से हराया
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दिसंबर 13 को खेले गए पहले टी20 मैच को पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान के 78 और हैदर अली के 68 रनो के दम पर 63 रनो से जीत लिया है। तीन टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान एक साल सबसे ज़्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम भी बन गई है। पाकिस्तान ने अपना ही 17 जीत का रिकॉर्ड तोड़ 18वी जीत दर्ज की है।
Tags: Pakistan, West Indies, T20 Cricket, Mohammed Rizwan
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: News 18
टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को पांच विकेट से हराया
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अक्टूबर 26 को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान अब चार अंको के साथ ग्रुप 2 में पहले स्थान पर पहुंच गया है। अब पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये न्यूज़ीलैंड ने 134 रन बनाये थे, जिसे पाकिस्तान ने रिज़वान और आसिफ के दम पर जीत लिया।
Tags: Pakistan, New Zealand, Mohammed Rizwan, T20 World Cup
Courtesy: TV9 Bharatvarsh