गणेश और मोहर्रम

फोटोः ANI

कर्नाटक : एक ही पंडाल के नीचे मनाया जाता है मुहर्रम और गणेश चतुर्थी का त्यौहार

कर्नाटक के धारवाड़ जिले में मौजूद हुबली के बिदनाल कस्बे में हिन्दू -मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग एक ही पंडाल के नीचे गणेश चतुर्थी और मुहर्रम मनाते है। यहाँ एक ओर गणपति की स्थापना की जाती है तो दूसरी तरफ मुहर्रम की प्रथाओं को पूरा किया जाता है। मौलाना जाकिर काजी कहते है " यहाँ दोनों समुदाय के लोग एक साथ आते हैं। हम सभी भगवान की संतान है ",मौलाना आगे कहते है कि हम पहले भी साथ आते रहे है और हम इस रीति को आगे ले जा रहे है।    

शुक्र, 28 अगस्त 2020 - 12:44 PM / by vikas prakash

Tags: Ganpati utsav, Moharram

Courtesy: NDTV Hindi