फोटो: Oneindia
भारत में कोविड 19 से हुई सबसे कम मौतें, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्य सभा में विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिका, ब्राजील, रूस और मैक्सिको जैसे देशों की तुलना में भारत में कोविड से सबसे कम मौतें हुई है। भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोविड 19 संक्रमण से 374 लोगों की जान गई है। वहीं अमेरिका में हर 10 लाख पर 2920, ब्राजील में 3029 लोगों की मौत हुई है।
Tags: covid 19, Corona virus, India Coronavirus, MoHFW
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: CNBC
कुल 10,126 नए मामले आए सामने, 266 दिनों में सबसे कम रहा स्तर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में नवंबर नौ को कोरोना वायरस के कुल 10,126 नए मामले सामने आए है। कोरोना का ये आंकड़ा बीते 266 दिनों में सबसे कम है। कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0.93% दर्ज हुई है। कोरोना के लिए रिकवरी दर भी मार्च 2020 के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 98.25% हो गई है। बीते 24 घंटे में कुल 11,982 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। कुल ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,37,75,086 हो गया है।
Tags: Covid-19, MoHFW, Health Ministry, India Coronavirus
Courtesy: ABP News