Monkeypox

फोटो: Reuters

मंकीपॉक्स: 21 दिन का आइसोलेशन, मरीजों के लिए केंद्र के दिशा-निर्देशों में मास्क

बढ़ते मंकीपॉक्स मामलों के मद्देनज़र केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, 21 दिनों का अलगाव, मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता, घावों को पूरी तरह से ढककर रखना और उनके पूरी तरह से ठीक होने की प्रतीक्षा करना शामिल है। ये दिशानिर्देश मंकीपॉक्स के रोगियों और उनके संपर्कों में आये व्यक्ति पर लागू होंगे। हाल ही में दिल्ली में मंकीपाक्स का एक मामला सामने आया था जिसके बाद देश  में मंकीपॉक्स मालों की संख्या संख्या चार हो गई है।

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 10:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Centre, guidelines, monkeypox patients, Isolation

Courtesy: ZEE News