फोटो: India TV News
मानसून सत्र में मणिपुर सहित सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है सरकार
केंद्र ने जुलाई 19 को कहा, वह आगामी मानसून सत्र में नियमों के तहत अनुमति प्राप्त और अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित सभी मुद्दों पर संसद में चर्चा करने को तैयार है। सर्वदलीय बैठक के दौरान कांग्रेस ने मणिपुर के हालात पर चर्चा की मांग की। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि, सरकार मानसून सत्र में मणिपुर समेत सभी मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार है, बशर्ते कि वे नियमों के… read-more
Tags: monsoon session, Goverment, ready, discuss manipur issues
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Amrit Vichar
दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित की गई छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही
आज से शुरू हुए मानसून सत्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा को स्थगित कर दिया गया। सदन के सदस्यों ने दिवंगत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक विद्यारतन भसीन और अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी, जिनकी पिछले महीने मृत्यु हो गई थी। विधानसभा सदस्यों ने दिवंगत नेताओं के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा और फिर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
Tags: monsoon session, chhattisgarh vidhansabha, tribute paid, departed leaders
Courtesy: The Print
फोटो: India TV News
मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर सरकार की पारंपरिक चाय पार्टी का बहिष्कार करेगा विपक्ष: महाराष्ट्र
महा विकास अघाड़ी के नेताओं-शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी ने जुलाई 16 को मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित चाय पार्टी का बहिष्कार करने का फैसला किया। उद्धव गुट के नेता और विधायक सुनील राउत ने जानकारी देते हुए बताया कि, “हमने राज्य सरकार के हाई टी निमंत्रण का बहिष्कार करने का फैसला किया है क्योंकि क्योंकि लोग भ्रमित हैं कि क्योंकि लोग भ्रमित हैं कि सीएम कौन है। … read-more
Tags: Uddhav faction, Boycott, customary tea party, organised, monsoon session, Maharashtra
Courtesy: Latestly News
फोटो: First Post
सरकार ने दिया चीनी नागरिकों को भारत छोड़ने का नोटिस
केंद्र सरकार ने लोकसभा में जानकारी दी है कि बीते दो वर्षों में भारत आए 81 चीनी नागरिकों देश छोड़ने का नोटिस दिया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय नेबताया कि 117 लोगों को वर्ष 2019 और 2021 के बीच वीजा शर्त, नियमों के उल्लंघन करने के लिए डिपोर्ट किया गया है। सरकार ने इस सूची में 726 चीनी नागरिकों को शामिल किया था, जिसमें से 81 को देश छोड़ने को कहा गया है।
Tags: loksabha, monsoon session, parliament, Nityanand rai
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Wire
केंद्र सरकार ने बैन किए 78 यूट्यूब चैनल
केंद्र सरकार ने 78 यूट्यूब चैनल को बैन कर दिया है। ये जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लोकसभा में साझा की है। केंद्र सरकार ने यह कार्रवाई आईटी एक्ट 2000 की धारा 69-अ के उल्लंघन के आरोप में की है। सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की सरकार बीते दो वर्षों में 560 यूट्यूब यूआरएल बंद कर चुकी है। इनकी व्यूअरशिप लगभग 68 करोड़ से अधिक थी।
Tags: Anurag Thakur, parliament, monsoon session
Courtesy: ABP Live
फोटो: Jan Express
संसद में हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर ने कहा, जनता ने हंगामा करने नहीं भेजा
लोकसभा में सांसदों के प्रदर्शन को देखते हुए स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सांसदों को जनता से संसद में हंगामा करने के लिए नहीं बल्कि चर्चा करने के लिए भेजा है। सदन में चर्चा और संवाद होना चाहिए ना की नारेबाजी। सदन में हंगामा कर सदस्य सदन की गरिमा को नुकसान पहुंचा रहे है। सदस्यों का ऐसा व्यवहार सदन की परंपरा अनुरूप नहीं है। बता दें कि मॉनसून सत्र का जुलाई 20 को तीसरा दिन है।
Tags: Om Birla, loksabha speaker, monsoon session, Parliament Session
Courtesy: ndtv
फोटो: Jagran
राष्ट्रपति चुनाव में 13 सदस्यों ने नहीं किया मतदान
राष्ट्रपति चुनाव के लिए जुलाई 18 को हुए मतदान में कुल 13 सांसदों और विधायकों ने मतदान नहीं किया है। इसमें आठ सांसद हैं जिन्होंने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया है। कुछ सांसद जेल में है तो कोई इलाज के लिए विदेश गया हुआ है। कुल पांच विधायकों ने भी मतदान नहीं किया है। छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, एमपी, मणिपुर, सिक्किम, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 100% वोटिंग हुई है।
Tags: Elections, presidential election, parliament, monsoon session
Courtesy: AajTak
फोटो: Outlook
पीएम मोदी ने सांसदों से की चर्चा में शामिल होने की अपील
सांसद का मानसून सत्र जुलाई 18 से शुरू हो गया है। इस सत्र की शुरुआत के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से अपील की कि सभी सांसद गहराई से विचार करने और चर्चा करें। संसद में खुले दिमाग से बातचीत होनी चाहिए। बता दें कि संसद का मानसून सत्र अगस्त 12 तक जारी रहेगा। सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है।
Tags: PM Modi, monsoon session, Parliament Session, president election
Courtesy: news 18
फोटो: ABP News
संसद के मॉनसून सत्र में पेश होंगे दो दर्जन से अधिक विधेयक
संसद का मॉनसून सत्र जुलाई 18 से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में वन संरक्षण संशोधन विधेयक, ऊर्जा संरक्षण संशोधन विधेयक, परिवार अदालत संशोधन विधेयक, राश्ट्रीय रेव परिवहन संस्थान को गतिशक्ति विश्वविद्यालय में बदलने संबंधित विधेयक पेश किए जाएंगे है। सत्र में कुल दो दर्जन नए विधेयक पेश होंगे। बता दें कि संसद का सत्र अगस्त 12 तक चलेगा। इस दौरान कुल 18 बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
Tags: monsoon session, parliament, Parliament Monsoon Session, Parliament Session
Courtesy: ndtv
फोटो: BBC
असंसदीय शब्दों की सूची हुई तैयार, इन शब्दों को बोलने पर लगी पाबंदी
संसद की कार्यवाही के दौरान अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। संसद ने नए नियम बनाए हैं जिसमें संबोधन के दौरान असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया गया तो इस संबोधन को संसद की कार्यवाही से हटाया जाएगा। संसद में खालिस्तानी, जयचंद, विनाश पुरुष, जुमलाजीवी, बाल बुद्धि, कोविड स्प्रेडर, स्नूपगेट जैसे शब्दों को असंसदीय बताते हुए इनके प्रयोग पर रोक लगाई है। इस लिस्ट में अंग्रेजी के शब्दों को भी शामिल किया गया है।
Tags: parliament, Parliament Proceedings, monsoon session
Courtesy: AajTak