फोटो: Latestly
न्यूड फोटोशूट मामले में रणवीर सिंह ने मुंबई पुलिस के सामने दर्ज करवाया अपना बयान
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह सितंबर 14 को मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए और उनके खिलाफ दर्ज न्यूड फोटोशूट मामले में अपना बयान दर्ज कराया। अपने बयान में, सिंह ने कहा, उनकी एक तस्वीर "मॉर्फ्ड" थी। अभिनेता ने कहा, "किसी ने छेड़छाड़ और छेड़छाड़ की है" फोटोशूट की एक तस्वीर जिसमें कथित तौर पर उसके निजी अंग दिखाई दे रहे थे। इन तस्वीरों को जांच के लिए फोरेंसिक भेज दिया गया है।
Tags: Ranveer Singh, statement, Nude Photoshoot, Controversy, Morphed
Courtesy: Raj Express