West Nile Fever

फोटो: Live Science

केरल में बढ़ने लगे वेस्ट नाइल फीवर के मामले, जानें इसके लक्षण

केरल में मच्छर जनित बीमारी वेस्ट नाइल फीवर के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिंतित कर दिया है। केरल के त्रिसूर में एक 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो चुकी है। बता दें कि ये फीवर आरएनए वायरस है जो संक्रमित मच्छर के काटने से लोगों में फैलता है। इससे पीड़ित 80% मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं दिखते हैं। मरीज को बुखार, सिरदर्द, थकान, शरीर में दर्द, मतली, दाने और गले में सूजन हो सकती है।

शनि, 04 जून 2022 - 11:31 AM / by रितिका

Tags: west nile fever, Kerala, Kerala Government, Mosquitoes

Courtesy: Zee News

World Mosquito Day

फोटो: NewsonAir

विश्व मच्छर दिवस पर जानें कॉयल से होने वाला नुकसान

प्रत्येक वर्ष अगस्त 20 विश्व मच्छर दिवस के रूप में मनाया जाता है। सैंकड़ों बीमारियां पैदा करने वाले मच्छरों से बचने के लिए मॉस्किटो रिपेलेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि इनका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। दरअसल कई रिसर्च में ऐसा सामने आया है कि मॉस्किटो कॉयल से निकलने वाला धुंआ 100 सिगरेट के बराबर नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में मॉस्किटो रिपेलेंट्स का उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 06:10 PM / by रितिका

Tags: Mosquitoes, World Mosquito Day, diseases, monsoon Season

Dengue mosquito

फोटो: Britannica

ग्लोबल वार्मिंग से कम हो रहा है डेंगू का खतरा

PLOS नेगलेक्टेड ट्रापिकल डिजीसेस में जुलाई 22 को प्रकाशित पेंसिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के मुताबिक ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ने से डेंगू का कहता कम हो रहा है। स्टडी के मुताबिक डेंगू के मच्छर गर्मी के प्रति संवेदनशील होते हैं, जिससे काफी हद तक इनका प्रभाव कम हो जाता है। हर साल दुनिया में डेंगू के करीब 39 करोड़ लोग संक्रमित होते हैं, जिनमें 25 हजार लोगों की डेंगू से मौत भी हो जाती है।

शुक्र, 23 जुलाई 2021 - 05:35 PM / by रितिका

Tags: global warming, Dengue, Mosquitoes

Courtesy: Aajtak News

Mathews

फोटो: The Better India

मच्छरों को मारने के लिए बनाया यह गजब का यंत्र

केरल के कप्पदु के रहने वाले मैथ्यूस के. मैथ्यू ने एक ऐसे डिवाइस का अविष्कार किया है, जिससे ना सिर्फ घर के अंदर बल्कि खुले में भी मच्छरों को मारा जा सकता है। इस यंत्र का नाम हॉकर रखा गया है। खास बात यह है कि इस यंत्र से कोई हानिकारक रसायन या हानिकारक गैस नहीं निकलती है। मैथ्यूस के मुताबिक वह इस यंत्र की अब तक एक हजार से ज्यादा यूनिट बेच चुके हैं।

शुक्र, 28 मई 2021 - 12:15 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Invention, Kerala, new technology, Mosquitoes

Courtesy: The Better India

Hawker

फोटो: Kinetr

केरल के युवक ने किया सूरज की रोशनी से मच्छरों को मारने वाले यंत्र का आविष्कार

केरल के रहने वाले मैथ्यूस ने सूरज की रोशनी से मच्छरों को मारने वाले यंत्र का आविष्कार किया है। एक दिन गौर करने पर मैथ्यूस ने महसूस किया कि मच्छर रोशनी की तरफ आकर्षित होते हैं और वे  ठंडक और नमी वाली जगह तलाशते हैं, जहां वे प्रजनन कर सकें। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कई सालों की मेहनत के बाद, उन्होंने यह ‘हॉकर’ यंत्र बनाया है। यह यंत्र रसायन मुक्त और इको फ्रेंडली है।

गुरु, 27 मई 2021 - 03:15 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Mosquitoes, eco friendly, Kerala, Invention

Courtesy: The Better India