फोटो: Asianet News Hindi
मदर डेयरी ने Delhi-NCR में बढ़ाए दूध के दाम, दो रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा
दिल्ली-एनसीआर में डेयरी कंपनी मदर डेयरी का दूध अब 2 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। दूध की ये बढ़ी हुई कीमतें मार्च 6 से लागू हो रही हैं। मदर डेयरी की तरफ से बताया गया कि किसान लागत, तेल की कीमत और पैकेजिंग मैटेरियल महंगा होने से लागत में हुई बढ़ोतरी से दूध का दाम बढ़ाया गया है। मदर डेयरी ने हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं।
Tags: Mother dairy, milk price hike, Milk Production
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Times of India
पराग ने भी बढ़ाए दूध का दाम
अमूल और मदर डेयरी के दूध पर पैसे बढ़ने के बाद पराग दूध ने भी उत्तर प्रदेश में अपनी कीमतों में दो रुपये का इजाफा किया है। पहले पराग दूध 55 रुपये प्रति लीटर मिलता था। मगर 16 जुलाई से एक लीटर दूध के लिए 57 रुपये का भुगतान करना होगा। कंपनी के जनरल मैनेजर ने दूध के रेट बढ़ाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह पेट्रोल और डीजल के दामों का बढ़ना बताया है।
Tags: Parag milk, Amul, Mother dairy, Price Hike
Courtesy: Dainik Bhaskar News