फोटो: Times Of India
माताओं के सम्मान में हर साल मनाया जाता है मदर्स डे
विश्व में प्रत्येक वर्ष मई के दूसरे हफ्ते के रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल मई 09 को मदर्स डे मनाया जायेगा। इस दिन लोग अपनी माताओं को प्यार और सम्मान देते हैं। कई लोग अपनी माताओं को गिफ्ट्स देकर भी मदर्स डे सेलिब्रेट करते हैं। विश्व में सबसे पहले मदर्स डे 1905 में एक महिला एना जार्विस की मां एन रीव्स जार्विस के निधन पर अमेरिका में मनाया गया था।
Tags: mother's day, mother day celebration, motherhood, happy mother's day
Courtesy: Patrika News
फोटो: Yoyocial
लीसा हेडेन ने फ्लॉन्ट किया 'बेबी बंप'
एक्ट्रेस लीजा हेडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई सारी तस्वीरें और वीडियो अक्सर शेयर करती रहती हैं। लीजा तीसरी बार मां बनने जा रही हैं और इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस को यह तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। लीजा के दो बेटे हैं, दो बच्चों की मां होने के बाद भी लीजा ने खुद को फिट रखा हुआ है। लीजा काफी फिट एक्ट्रेस में से एक हैं।
Tags: Lisa Heydon, Bollywood celebrities, motherhood, beach, Share Photos, Instagram, Viral Photo
Courtesy: Aajtak News