फोटो:OnHisOwnTrip
काम्या कार्तिकेयन ने सबसे कम उम्र में फतह किया माउंट डेनाली
उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट डेनाली को फतह करने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा काम्या कार्तिकेयन सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई है। रक्षा मंत्रालय ने जुलाई चार को इसकी जानकारी दी है। इसकी उंचाई 20,310 फुट है। सौम्या ने इसे फतह करते हुए भारतीय तिरंगा और नौसेना का ध्वज माउंड डेनाली को शिखर पर गाड़कर नई उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि ये सात पर्वतों में सबसे कठिन चढ़ाई है।
Tags: Mountains, Mountain Climbing, Mountaineers
Courtesy: ndtv.in
फोटो: DNA India
भारत के 14 पर्वतारोहियों ने एवरेस्ट की चार चोटियों पर फहराया झंडा
भारत के 14 पर्वतारोहियों ने एवरेस्ट मैसिफ अभियान में विश्व की चार सबसे उंची पीक्स पर भारत का झंडा फहरा दिया है। इसमें पर्वतारोहियों के अलग-अलग दलों ने माउंट पुमोरी , माउंट ल्होत्से, माउंट एवरेस्ट और माउंट नत्से की पीक पर चढ़ाई में कामयाबी हासिल की। इस अभियान में पहली बार 100 प्रतिशत सदस्यों ने ‘किलर माउंटेन’ के नाम से विख्यात माउंट पुमारी पर भी पहुंचे। इस दल में महिला माउंटेनियर भी मौजूद रहीं।
Tags: mount everest, Mountain Climbing, indian record, winners
Courtesy: Asianet News
फोटो: The University of Maine
माउंट एवरेस्ट पर भी दी कोरोना ने दस्तक
चीन और नेपाल ने माउंट एवरेस्ट के दरवाजे पर्वतारोहियों के लिए खोल दिए थे, जिसके बाद से कई पर्वतारोहियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। हाल ही में कुछ ऐसे ही संक्रमित विदेशियों को काठमांडू के अस्पताल पहुंचाया गया था। नेपाल ने इस बार रिकॉर्ड 38 दलों को को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए परमिट जारी किए हैं। पिछले साल नेपाल और चीन ने इसपर रोक लगाई थी, लेकिन अब यह रोक हटा दी है।
Tags: mount everest, Mountain Climbing, Nepal, China
Courtesy: Jagran News