फोटो: YouTube
जारी हुआ किच्चा सुदीप की फिल्म कब्जा का ट्रेलर, KGF से है खास कनेक्शन
कन्नड फिल्म इंडस्ट्री में अब नई फिल्म कब्जा आने वाली है, जिसे पैन इंडिया रिलीज किया जाना है। इस फिल्म का टीजर भी जारी हो गया है। फिल्म में उपेन्द्र राव और किच्चा सुदीप जैसे शानदार अभिनेता अहम किरदार निभा रहे है। टीजर से फिल्म की कहानी सामने नहीं आई है। श्रेया सरन भी 'कब्जा' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। फिल्म का निर्देशन आर चंद्रू ने किया है। ये एक पीरियड गैंगस्टर की कहानी है।
Tags: Kannada Industry, Movie, movie release, trailer release
Courtesy: AajTak
फोटो: Rewa Riyasat
रणबीर आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमा घरों में सितंबर नौ को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में फिल्म की एडवांस बुकिंग जमकर की जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर मेकर्स में काफी राहत है। बता दें कि ये फिल्म फैंटेसी एडवेंचर है। फिल्म के ट्रेलर से स्पेशल इफैक्ट्स और कहानी को लेकर फैंस में क्रेज बढ़ गया है।
Tags: Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Brahmastra, movie release
Courtesy: Aajtak
फोटो: iDiva
फिर दिखेगा कार्तिक-कियारा का जलवा, 'सत्य प्रेम की कथा' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' जून 29, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये जानकारी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने दी है। दोनों अभिनेता फिल्म में रोमांस करते दिखेंगे। इस फिल्म का निर्माण फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला कर रहे है। बता दें कि भूल भुलैया 2 में दोनों की एक्टिंग और कैमिस्ट्री देखने के बाद फैंस का इस फिल्म को लेकर उत्साह काफी बढ़ गया है।
Tags: TARAN ADARSH, Kiara Advani, Kartik aryan, movie release
Courtesy: ABP Live
फोटो: Tollywood
लाइगर का हो रहा बॉयकाट, विजय देवरकोंडा ने कहा धमाल मचाएगी फिल्म
फिल्म 'लाइगर' अगस्त 25 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म के साथ साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान विजय ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं, फिल्म धमाल मचा देगी। जानकारी के मुताबिक अन्नया पांडे इस फिल्म से तेलुगू सिनेमा में कदम रख रही है। इस फिल्म में अनन्या ने कुछ शब्द तेलुगू में भी बोले है।
Tags: Vijay Deverkonda, Ananya Pandey, liger, movie release
Courtesy: Abp Live
फोटो: Navbharat Times
पाकिस्तान में दिखाई जाएगी लाल सिंह चड्ढा
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की हाल में रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा को पाकिस्तान में रिलीज करने की मांग तेज होती जा रही है। पाकिस्तान में पिछले तीन सालों से कोई भारतीय फिल्म रिलीज नहीं हुई है। पाकिस्तान के सिनेपैक्स मीडिया ग्रुप ने फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए एनओसी की मांग की है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर पैरामाउंट पिक्चर है, जिसकी फिल्में पाकिस्तान में रिलीज हो सकती है। पाकिस्तान में वर्ष 2019 के बाद रिलीज होने वाली ये पहली फिल्म होगी।
Tags: amir khan, Lal Singh Chaddha, Bollywood, movie release
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Navbharat Times
शमशेरा के डायरेक्टर ने संजय दत्त को बताया सुपरमैन
बॉलिवुड फिल्म शमशेरा के डायरेक्टर ने जुलाई 22 को रिलीज होने वाली फिल्म के स्टार संजय दत्त के बारे में बताया कि शमशेरा कू शूटिंग के दौरान संजय दत्त कैंसर से जूझ रहे थे। उस दौरान उन्होंने ऐसा काम किया कि जैसे कुछ हुआ ही ना हो। करण ने संजय को सुपरमैन बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बीमारी की जानकारी दिए बिना ही शूटिंग पूरी की। संजय दत्त को अगस्त 2020 में लंग कैंसर के बारे में पता चला था।
Tags: Sanjay Dutt, Shamshera, Bollywood, movie release
Courtesy: news 18
फोटो: The Indian Express
रिलीज होगी अनुपम खेर की 525वीं फिल्म, फैंस की सलाह पर रखा "द सिग्नेचर" नाम
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के करियर की 525वीं फिल्म का नाम "द सिग्नेचर" रखा गया है। फिल्म का शीर्षक चुनने के लिए अनुपम ने सोशल मीडिया पर 'द लास्ट सिग्नेचर', 'सार्थक', 'निर्णय' और 'दस्तखत' से नाम चुनने को कहा था। फैंस के एक लाख फीडबैक में से इस नाम को फाइनल किया गया है। अनुपम ने इस मदद के लिए फैंस को धन्यवाद किया है। इसका निर्देशन गजेंद्र अहिरे ने और निर्माण के. सी. बोकाडिया जी ने… read-more
Tags: Anupam Kher, film, Movie, movie release
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Times of India
फिल्म "जनहित में जारी" देखने के लिए दर्शकों को चुकाने होंगे सिर्फ 100 रुपये
फिल्म "जनहित में जारी" के मेकर्स ने ऐलान किया है कि जून 10 को रिलीज हो रही फिल्म का टिकट सिर्फ 100 रुपये की विशेष रियायती कीमत पर दर्शकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मेकर्स की अनाउंसमेंट सुनने के बाद दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। ये छूट सिर्फ रिलीज वाले दिन के लिए दी गई है। मेकर्स का कहना है कि ये ऐसी कहानी है जिसे लोगों तक पहुंचना जरुरी है।
Tags: Bollywood, New Movie Release, movie release, Bollywood filmmakers
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Navabharat
संजय दत्त दिखेंगे 'तुलसीदास जूनियर' में, जानें रिलीज डेट
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर के साथ उनकी अंतिम फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' में दिखाई देंगे। प्रख्यात निर्देशक आशुतोष गोवारिकर और प्रोड्यूसर भूषण कुमार की इस फिल्म में पहली बार संजय दत्त और राजीव की जोड़ी दिखेगी। इस फिल्म में पहली बार स्नूकर जैसे खेल को एक्सप्लोर किया गया है। बता दें कि ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर अप्रैल 19 को स्ट्रीम होने वाली है।
Tags: Sanjay Dutt, rajiv kapoor, Bollywood, movie release
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Indian Express
अभिषेक बच्चन की फिल्म "दसवीं" की आगरा जेल के कैदियों के लिए होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन फिल्म "दसवीं" के मेकर्स ने फिल्म की स्क्रीनिंग आगरा की सेंट्रल जेल में करने का फैसला किया है। फइल्म की शूटिंग आगरा की सेंट्रल जेल में सजा काट रहे असली कैदियों के साथ की गई है, जो फिल्म का हिस्सा बने है। ऐसे में अब कैदियों को फिल्म दिखाने के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। कैदियों को फिल्म दिखाने के उत्सुक अभिषेक बच्चन ने कहा कि हम स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आगरा… read-more
Tags: Abhishek Bachchan, Bollywood, Dasvi, movie release
Courtesy: News 18 Hindi