फोटोः ZEE News
इंदौर में एक साथ 30 अफसर हुए कोरोना पॉजिटिव
इंदौर के चीफ मेडिकल और हेल्थ अफसर बीएस सेतिया ने इंदौर स्थित आर्मी वॉर कॉलेज महू में 30 अफसरों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। इन अफसरों ने सितंबर 23 को कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि ये सभी अफसर अलग-अलग राज्यों से ट्रेनिंग लेकर आए थे और इन सभी ने कोरोना टीकाकरण के दोनों डोज़ ले लिए थे। ये सभी मिलिट्री अस्पताल में निरीक्षण में है।
Tags: army officers, Infected, corona positive, MP news
Courtesy: Hindustan News Hindi