MP

फोटो: ETV Bharat

सीएम शिवराज चौहान के आपत्तिजनक पोस्टरों पर पुलिस ने ग्वालियर में दर्ज की एफआईआर

मध्यप्रदेश पुलिस ने ग्वालियर में सामने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आपत्तिजनक पोस्टरों के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आपत्तिजनक पोस्टरों के संबंध में एक शिकायत के बाद पड़ाव पुलिस स्टेशन में संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) में… read-more

गुरु, 29 जून 2023 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: mp police, file fir, Gwalior, objectionable posters, cm shivraj chouhan

Courtesy: ABP Live

Violence

फ़ोटो: Hindustan

रामनवमी हिंसा में जिन्हें बनाया आरोपी, वो मार्च से हैं जेल में बंद

मध्यप्रदेश की बड़वानी पुलिस ने रामनवमी रैली हिंसा में बाईक को आग के हवाले करने के आरोप में शहबाज़, फकरू और रऊफ पर एफआईआर दर्ज की है, पर अभी तक खुलासा हुआ है कि ये तीनों मार्च 5 से जेल में बंद है। तीनों पर पहले ही धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इधर पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है कि जेल में बंद अपराधी रामनवमी की रैली में आगजनी कैसे कर सकता है। 

शुक्र, 15 अप्रैल 2022 - 05:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: mp police, Ramnavmi, violence, Prisoners

Courtesy: NDTV Hindi

constable

फोटो: Free Press Journal

बड़ी मूछें रखने पर कांस्टेबल हुआ सस्पेंड: मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के भोपाल में तैनात एक कांस्टेबल को बड़ी मूछें रखने के आरोप में जनवरी सात को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित कांस्टेबल का कहना है कि मूछें उनके आत्मसम्मान से जुड़ी है, इसलिए मूछे नहीं कटवाएंगे। कांस्टेबल के निलंबन की पुष्टि एमपी सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि बड़ी मूछों के कारण उसका हुलिया खराब दिख रहा था, इसलिए उसे मूछें कटवाने के आदेश दिए गए है।

रवि, 09 जनवरी 2022 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: mp police, Police, Bizzare

Courtesy: NDTV News

Murder

फोटो: DNA India

120 रूपये के लिये भांजे ने किया मामा का कत्ल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में महज 120 रुपये के लिये एक युवक ने अपने मामा को करछी और चाकू से मार दिया। दोनों के बीच मछली फ्राई करने के दौरान पैसे न देने को लेकर बहस हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि भांजे ने अपने मामा पर हमला कर दिया। हमले में मामा बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसे निजी अस्‍पताल ले जाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मंगल, 06 जुलाई 2021 - 02:30 PM / by ज्योति मांझी

Tags: Crime, mp police, Gwalior

Courtesy: Aajtak News

Mp police

फ़ोटो: Jagran.com

अफ़ीम तस्कर गैंग का खुलासा, कैडबरी चॉकलेट के रैपर में बेचते थे अफीम

मध्यप्रदेश की बैतूल पुलिस ने जिले में अफीम तस्कर गैंग का खुलासा किया है जो कैडबरी चॉकलेट के रैपर में अफीम भरकर बेचते थे। गिरफ्तार तस्करों में मुख्य आरोपी मगसिंह राजपुरोहित व सुरेश पवार के पास से पुलिस ने कुल 5 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की है जिसकी बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। जानकारी देते हुए बैतूल पुलिस एसपी सिमाला प्रसाद ने कहा कि सूचना के बाद चेकिंग की जा रही थी, जिसमें एक इनोवा कार में कार्टून के अंदर चॉकलेट के रैपर में अफीम बरामद… read-more

रवि, 28 फ़रवरी 2021 - 10:31 AM / by आकाश तिवारी

Tags: mp police, afim taskar, Crime

Courtesy: Navbharat Times