फोटो: Clyde&co
दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण आ रहे हैं ब्लैक फंगस संक्रमण के मामले
दिल्ली में कोरोना की वजह से ब्लैक फंगस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इस रोग को म्यूकोरमाइकोसिस कहते हैं, जो ट्रांसप्लांट, ICU और कमजोर इम्यून सिस्टम वालें मरीजों में पाया जाता है। बीते दो दिनों में ब्लैक फंगस के छह केस सामने आये हैं। जिन लोगों को डायबिटीज, किडनी या हार्ट की बीमारी है, उन्हें ब्लैक फंगस होने के ज्यादा चांसेज होते हैं। नाक में ब्लैक क्रस्ट, आंखों में सूजन दिखाई देने पर बायोप्सी की सलाह दी जाती है।
Tags: BLACK FUNGUS, Mucomycosis, Covid-19, Coronavirus, Delhi
Courtesy: The Quint
फोटो:WEBMD
कोरोना से ठीक होने के बाद मरीज़ो में नज़र आ रही है ये गंभीर बीमारी
एक तरफ कोरोना महामारी से लोगों की जान जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर्स के अनुसार कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों को म्युकोरमाइकोसिस नामक बीमारी हो रही है। म्युकोरमाइकोसिस एक तरह का फंगल इंफेक्शन होता है, जिसमे मरीज के ठीक होने की उम्मीद सिर्फ 50% ही होती है। कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों में ये बीमारी बहुत तेजी से फ़ैल रही है। पिछले 3 महीनों में इस बीमारी के लगभग 19 मामले सामने आ चुके हैं।
Tags: Coronavirus, Mucomycosis, doctor
Courtesy: panjab kesri