PVR Cinemas

फोटो: The New Indian Express

देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन बनी PVR और INOX

पीवीआर और आईनॉक्स लीजर का मर्जर हो गया है, जिसके बाद ये देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन हो गई है। अब देशभर में पीवीर और आईनॉक्स के 1500 से अधिक स्क्रीन होंगे। पीवीआर के सीएमडी अजय बिजली कंपनी के नए एमडी बनाए गए है। मर्जर के बाद आईनॉक्स के 10 शेयर और पीवीआर के 3 शेयर मिलेंगे। मर्जर के बाद कंपनी का 10 सदस्यों का नया निदेशक मंडल बनाया जाएगा। 

रवि, 27 मार्च 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: PVR, PVR Cinemas, INOX, Movie Theatre, Multiplexes

Courtesy: TV9Hindi

Rajasthan

फोटो: DNA India

राजस्थान में हटा वीकेंड कर्फ्यू, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर

राजस्थान सरकार ने जुलाई 11 से सप्ताहांत कर्फ्यू हटा लिया है। सरकार ने राज्य में COVID-19 दिशानिर्देशों में भी ढील दी है और सिनेमाघरों, प्रशिक्षण केंद्रों, पर्यटकों की आवाजाही, विवाह समारोह, इनडोर और आउटडोर खेलों को खोलने की अनुमति दे दी है। सिनेमा हॉल/सिनेमाघर/मल्टीप्लेक्स को अपनी क्षमता के 50% प्रतिशत के साथ खोलने की अनुमति होगी। अधिकतम 25 लोगों की उपस्थिति के साथ सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक विवाह समारोहों की अनुमति होगी।

रवि, 11 जुलाई 2021 - 06:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Rajasthan, Corona Curfew, Multiplexes

Courtesy: Amarujala News

PVR

फोटो: DNA India

PVR को जनवरी-मार्च तिमाही में 289 करोड़ का घाटा, पिछले साल से 60% कम रेवेन्यू

मल्टीप्लेक्स कंपनी PVR को जनवरी-मार्च तिमाही में 289 करोड़ का घाटा हुआ है। वहीं पिछले साल के मुकाबले 60% कम रेवेन्यू मिला है। फूड एंड बेवरेजेज सेगमेंट भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं, रेवेन्यु का 20-25% यहीं से आता है। रिपोर्ट्स के अनुसार फाइनेंशियल इयर 2020-2021 में 900 करोड़ रुपए का कैश घाटा हुआ है, जो कि पिछले साल 785 करोड़ रुपए के कैश प्रॉफिट में था। हालांकि साल के दूसरे हाफ में स्थिति सुधरने की उम्मीद है।

गुरु, 03 जून 2021 - 11:25 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: PVR, PVR Cinemas, Multiplexes, Loss

Courtesy: Bhaskar