फोटो: Gulf News
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन के खिलाफ अपराध के नहीं कोई सबूत: हाईकोर्ट
क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हाईकोर्ट ने जमानत मिलने के बाद वो रिहा हो चुके है। अब कोर्ट का आदेश भी सामने आया है जिसमें ये कहा गया कि आर्यन द्वारा ड्र्ग्स लेने, अपराध करने जैसे कोई साक्ष्य जांच में सामने नहीं आए है। ANI के अनुसार आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया था। हालांकि उनका मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया था। कोर्ट ने उन्हें 14 शर्तों के साथ जमानत दी थी।
Tags: mumbai cruise drug case, aryan khan, aryan khan drugs case, Shah Rukh Khan
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो : DBP News
जमानत के बाद पहली बार एनसीबी के सामने पेश हुए आर्यन खान
आर्यन खान नवंबर 5 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के ऑफिस में पहुंचे थे। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन को जमानत मिलने के बाद पहली बार वे एनसीबी ऑफिस गए थे। बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा जारी शर्तों के अनुसार आर्यन को हर शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी ऑफिस में पहुंचना होगा। आर्यन खान को मुंबई आर्थर रोड जेल से अक्टूबर 30 को जमानत मिली थी।
Tags: mumbai cruise drug case, aryan khan, Narcotics Control Bureau, Entertainment
Courtesy: hindustan