Crime

फोटो: India Today

साइबर सेल की ईमेल आईडी पाकिस्तान के हैकरों ने की हैक

महाराष्ट्र के मुंबई ईस्ट साइबर डिवीजन की ईमेल आईडी हैक हो गई है। पाकिस्तान के हैकरों ने ईमेल आईडी हैक कर डाटा चोरी करने का प्रयास भी किया है। हैकरों ने पलिस वालों को फिशिंग ईमेल भेजे है। इस ईमेल में पीडीएफ रिपोर्ट फाइल है, जिसे डाउनलोड करते ही डाटा चोरी होता है। इस संबंध में महाराष्ट्र साइबर विभाग ने पुलिस विभाग को आदेश दिए हैं कि ऐसे ईमेल को ना खोला जाए। 

बुध, 13 अक्टूबर 2021 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Mumbai cyber police, Mumbai Cyber Crime Department, Hackers, Pakistani hackers

Courtesy: ABP News

Cyber Crime

फ़ोटो: the Indian Express

फेक अकाउंट्स बना कर लोगो से करते थे ठगी, पुलिस ने कसा शिकंजा

सोशल मीडिया पर महिलाओं के फेक अकाउंट्स बना कर लोगो से ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। नेताओं, ब्यूरोक्रेट्स और सेलीब्रेटीज को शिकार बनाने वाला यह गिरोह पुरे भारत में  फैला हुआ था । पुलिस का कहना है कि आरोपियों को हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस की मदद से पकड़ा गया है गिरोह लोगो की अश्लील वीडियो कॉल के दौरान फ़ोटो लेकर उन्हें ब्लैकमेल करता था और पैसे ऐंठता था। पुलिस के अनुसार इनके  पास से 58 बैंक अकाउंट और 175… read-more

मंगल, 23 फ़रवरी 2021 - 02:19 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Mumbai Cyber Crime Department, Fake account, blackmail, cybercrime

Courtesy: Abp Live