फोटो: Hindustan Times
मुंबई-गांधीनगर मार्ग पर भैंसों के झुंड से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई नई लॉन्च हुई वंदे भारत एक्सप्रेस
मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आज सुबह करीब 11.15 बजे वटवा स्टेशन से मणिनगर स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर भैंसों के झुंड के आने से दुर्घटना का शिकार हो गई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना से इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। भैसों के शवों को हटाने के बाद (8 मिनट के भीतर) ट्रेन चली और गांधीनगर में समय पर पहुंच गई।
Tags: mumbai gandhinagar, Vande Bharat Express, accident, buffaloes
Courtesy: India TV