फ़ोटो: Indian express
रद्द हुआ अगस्त 28 को दिल्ली में होने वाला कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो, दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का अगस्त 28 को दिल्ली में शो होने वाला था, जिसे पुलिस ने रद्द कर दिया है। दरअसल केदारनाथ सहनी ऑडिटोरियम में होने वाले इस शो से पहले हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया था, जिसके चलते पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा। गौरतलब है कि फारूकी पर हिंदुओं की आस्था के खिलाफ बयानबाजी का आरोप है और इसी को लेकर हिन्दू सेना उनका विरोध कर रही है।
Tags: Munawar Faruqui, standup comedian, show cancelled, Delhi Police
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: DNA India
SC से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद भी जेल से बाहर नहीं आएंगे कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में जेल में बंद कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को फरवरी 6 के दिन इंदौर जेल से रिहा कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी फारूकी को अभी जेल में ही रहना होगा। इस मामले में जानकारी देते हुए जेल प्रशासन ने बताया है कि फारूकी को एमपी के केस में जमानत मिली है, जबकि प्रयागराज में दर्ज केस में उन्हें अभी जमानत नहीं मिली है। वहीं, अब उन्हें फरवरी 18 तक प्रयागराज कोर्ट में पेश होना है।
Tags: Munawar Faruqui, Bail, interim bail, indore, Prayagraj
Courtesy: Aajtak news
फोटो: Bar and Bench
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहात करने के कारण दर्ज हुए केस में अंतरिम जमानत दे दी हैं। हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली की सरकारों को भी नोटिस जारी किया है, एवं कॉमेडियन के खिलाफ उत्तर प्रदेश में जारी प्रोडक्शन वारंट पर भी रोक लगा दी है। कॉमेडियन फारुकी के वकील सौरभ कृपाल ने इस मामले को लेकर कहा है ''यह प्रताड़ित करने का मामला है।''
Tags: Supreme Court, Munawar Faruqui, interim bail, standup comedian
Courtesy: Jagran News
फोटो: Scroll.in
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की जमानत याचिका को एमपी हाईकोर्ट ने किया खारिज़
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के लिए जमानत याचिका को मध्य प्रदेश के हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। फारुकी ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। इसके बाद भाजपा की विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ ने कॉमेडियन के ख़िलाफ़ शिकायत करके उसकी गिरफ्तारी करवाई थी। गिरफ्तारी के बाद कॉमेडियन को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया था।
Tags: Madhya Pradesh High Court, Munawar Faruqui, Comedian, Madhya Pradesh
Courtesy: JAGRAN