Rahul Gandhi

फोटो: The Statesman

गुजरात में राहुल गांधी ने की रैली, कर्जमाफी समेत किए कई वादे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सितंबर पांच को गुजरात विधानसभा के आगामी चुनावों को लेकर रैली करते हुए कई वादे किए। उन्होंने उपभोक्ताओं को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने, 300 यूनिट निशुल्क बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया है। किसानो का तीन लाख रुपये तक का लोन भी माफ करने का वादा राहुल गांधी ने किया है। रैली के दौरान राहुल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य ड्रग्स का सेंटर बन गया है।

सोम, 05 सितंबर 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Rahul Gandhi, Gujarat, Gujarat Government, mundra port

Courtesy: Abp Live

Kabir talwar

फ़ोटो: Navbharat Times

मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स मामले में एनआईए ने 20 जगहों पर मारे छापे, कारोबारी कबीर तलवार समेत 2 गिरफ्तार

गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स मामले में एनआईए ने देश के विभिन्न स्थानों पर 20 जगह छापेमारी की है। इसमें दिल्ली में 14, गुजरात में 2, पंजाब में 1 और पश्चिम बंगाल में 3 जगह शामिल हैं। इस कार्यवाही में एनआईए ने दिल्ली के नामी कारोबारी कबीर तलवार और उनके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीते वर्ष सितंबर में गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 3000 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई थी, जो अफगानिस्तान से भारत लाई गई थी।

शुक्र, 26 अगस्त 2022 - 03:21 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Kabir talwar, Drugs, mundra port, NIA

Courtesy: Aajtak

Heroin

फोटोः TV9 Bharat

मुंद्रा पोर्ट पर जब्त की गई हेरोइन के मामले की जांच करेगी NIA: गुजरात

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अक्टूबर छह को जारी एक आदेश के मुताबिक गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर जब्त की गई 2988.21 किलोग्राम हेरोइन के मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है। डीआरआई के मुताबिक हेरोइन ले जाने वाले कंटेनर्स का आयात एक फर्म ने 'टेल्कम पाउडर' के रूप में किया जो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित है। इसे निर्यात करने वाली फर्म की पहचान अफगानिस्तान के कंधार स्थित हसन हुसैन लिमिटेड के रूप में हुई है। 

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 02:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: NIA, narcotics, mundra port, gujarat news

Courtesy: AajTak news